Ira Khan के रिसेप्शन में दिखा बॉलीवुड सितारों का जलवा


By Shradha Upadhyay15, Jan 2024 01:00 PMjagran.com

आयरा-नूपुर वेडिंग

आमिर खान की लाड़ली आयरा खान ने बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे संग 10 जनवरी को राजस्थान के उदयपुर में डेस्टिनेशन वेडिंग की। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई।

आयरा वेडिंग रिसेप्शन

वही अभी 13 जनवरी को आयरा-नूपुर का मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया गया। जहां आयरा रेड गोल्डन लहंगे और नुपुर ब्लैक शेरवानी में शानदार नजर आए।

बॉलीवुड और टीवी स्टार्स का जमावड़ा

वही आमिर की बेटी के वेडिंग रिसेप्शन पार्टी में कई टीवी और बॉलीवुड स्टार्स का जमावड़ा देखने को मिला। हर कोई इन स्टार्स के लुक को एक टक निहारता ही रह गया।

आमिर-जुनैद

आमिर और उनके बेटे जुनैद ने आयरा की रिसेप्शन पार्टी में ब्लैक एंड व्हाइट कुर्ते पजामे में ट्विनिंग की थी। दोनों का लुक बेहद शानदार लग रहा था।

सलमान-रणबीर-सचिन

वही मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान और रणबीर कपूर भी डेशिंग अंदाज में नजर आए।

नीता-मुकेश

वही आयरा के वेडिंग रिसेप्शन में नीता और मुकेश अंबानी भी पहुंचे थे। जहां नीता अंबानी का ब्लैक साड़ी लुक बेहद खूबसूरत लग रहा था।

रेखा-हेमा

रेखा जी और हेमा मालिनीं ने हर पार्टी की तरह यहां भी अपने सिल्क साड़ी लुक से पार्टी की शान बनी रहीं।

कटरीना-मृणाल-जूही

कटरीना कैफ का व्हाइट लहंगा मृणाल का ब्लैक साड़ी और जूही चावला लेवेंडर सूट में कहर ढहा रही थीं।

साक्षी-रुपाली-शहनाज

वही टीवी और फिल्मों की एक्ट्रेस साक्षी तंवर, रुपाली गांगुली और शहनाज गिल ने अपने गॉर्जियस साड़ी लुक में महफ़िल लूट ली।

रकुल-जैकी

बॉलीवुड का फ्रेश कपल रकुल प्रीत सिंह और उनके बॉयफ्रेंड जैकी भगनानी भी आयरा की रिसेप्शन पार्टी में अपने हॉट अंदाज में दिखे।

श्वेता-पलक

श्वेता तिवारी और पलक तिवारी दोनों मां बेटी अपने साड़ी में बवाल मचा रही थीं। हर कोई दोनो के लुक को निहारता रह गया।

अमीषा-सोनाली

गदर की सकीना यानि अमीषा पटेल ने हॉट लहंगा चोली में कहर ढाया। वही सोनाली बेंद्रे का व्हाइट सूट लुक शानदार था।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ