पार्टी में दिखेंगी सबसे हटके, कैरी करें Iqra Aziz के ये इयररिंग्स


By Priyam Kumari24, Jan 2025 10:10 AMjagran.com

खूबसूरत एक्ट्रेस Iqra Aziz

पाकिस्तानी एक्ट्रेस इकरा अजीज अपनी एक्टिंग के अलावा फैशन सेंस को लेकर भी काफी फेम बटोरती हैं। वह अपने शानदार लुक्स से हर किसी को अपना बना लेती हैं।

Iqra Aziz के ट्रेडिशनल लुक्स

वेस्टर्न हो या फिर इंडियन एक्ट्रेस अपने हर आउटफिट में काफी शानदार नजर आती हैं। साथ ही, वह उनके पास ट्रेडिशनल आउटफिट का कमाल कलेक्शन है।

Iqra Aziz के इयररिंग्स

एक्ट्रेस अपने एथनिक आउटफिट को स्टाइलिश बनाने के लिए खूबसूरत इयररिंग्स कैरी करती हैं। आज हम आपको उनके इयररिंग्स दिखाने जा रहे हैं, जिनसे इंस्पिरेशन लेकर आप भी पार्टी में सबसे हटके दिखेंगी।

हैवी इयररिंग

आप सिंपल साड़ी या लहंगे को हैवी लुक बनाने के लिए एक्ट्रेस की तरह ही गोल्डन कलर के हैवी इयररिंग से आइडिया ले सकती हैं। ऐसे इयररिंग्स लुक को शानदार बनाते हैं।

लेयर इयररिंग

एक्ट्रेस ने थ्री लेयर वाला इयररिंग पहना है, जो उनके लुक पर चार चांद लगा रहा है। इस तरह के इयररिंग सूट व साड़ी पर खूब जचती हैं।

हेयर चेन इयररिंग

इन दिनों हेयर चेन इयररिंग्स काफी ट्रेंड में है। ऐसे इयररिंग्स कानों पर ज्यादा वजन नहीं डालते हैं। आप भी साड़ी या सूट पर ऐसे हैवी चेन इयररिंग को चुन सकती हैं।

ऑक्सीडाइज झुमके

एक्ट्रेस ने सूट के साथ ऑक्सीडाइज झुमके पहने हैं। इस तरह के झुमके हर आउटफिट पर बेहद खूबसूरत नजर आते हैं। आप भी ऐसे इयररिंग को ऑप्शन में रख सकती हैं।

कुंदन इयररिंग

अगर आप पार्टी में सबसे अलग दिखना चाहती हैं, तो एक्ट्रेस के इस इयररिंग को एक बार जरूर ट्राई करें। उन्होंने खूबसूरत सूट के साथ कुंदन इयररिंग पहने हैं, जो उनके लुक को शानदार बना रहा है।

फैशन से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Instagram (@iiqraaziz)