आईपीएल 2023 का शानदार आगाज हो चुका है, जो गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है।
अब तक कुल आठ आईपीएल मैच हो चुके हैं। अगला मुकाबला कोलकाता और चैलेंजर्स के बीच गुरुवार को खेला जाएगा।
ऐसे में आइए जानते हैं कि आईपीएल में अब तक किस टीम को सबसे ज्यादा फेयर प्ले अवार्ड मिले।
3 बार आईपीएल की विजेता टीम चेन्नई को 6 बार फेयर प्ले अवार्ड से नवाजा गया।
आईपीएल में चेन्नई ने साल 2008, 2010, 2011, 2013, 2014 और 2015 के सीजन में यह अवार्ड अपने नाम पर किया।
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को 2016 और 2019 के आईपीएल के सीजन में 2 बार फेयर प्ले अवार्ड दिया गया।
इंडियन प्रीमियर लीग की सबसे सफल टीम मुम्बई इंडियंस ने 1 बार इस ट्राफी को जीता है।
आईपीएल के पहले सीजन में विजेता बनने वाली राजस्थान रॉयल्स टीम को साल 2012 में पहली बार फेयर प्ले अवार्ड मिला।
किंग्स इलेवन पंजाब की टीम को आईपीएल में 1 बार फेयर प्ले अवार्ड जीतने का मौका मिला। हालांकि टीम एक बार भी आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत सकी।