आईपीएल फाइनल में बने ये अद्भुत रिकॉर्ड्स, जानिए


By Farhan Khan30, May 2023 02:32 PMjagran.com

फाइनल मैच

सोमवार को चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच आईपीएल 2023 का फाइनल खेला गया।

गुजरात टाइटंस

गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 212 रन का स्कोर बनाया।

चेन्नई टीम

वहीं बारिश के कारण चेन्नई को 171 रन बनाने का लक्ष्य मिला। जिसे आसानी से चेज करते हुए टीम ने ट्रॉफी अपने नाम की।

5वीं बार

चेन्नई सुपर किंग्स ने 5वीं बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम की और धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के सबसे सफल कप्तानों में से एक माने जाते हैं।

कई रिकॉर्ड्स

हालांकि आईपीएल के इस सीजन में एक साथ कई रिकॉर्ड्स बनें। ऐसे में आइए इन रिकॉर्ड्स एक नजर डालते हैं।

सबसे लंबा फाइनल

आईपीएल 2023 का फाइनल मैच अभी तक का सबसे लंबा आईपीएल फाइनल मैच रहा।

उम्रदराज क्रिकेटर

आईपीएल खिताब जीतने वाले सबसे उम्रदराज क्रिकेटर में धोनी (41 वर्ष), शेन वॉर्न (38 वर्ष), मैथ्यू हेडन (38 वर्ष), मुथैया मुरलीधरन (38 वर्ष) और ड्वेन ब्रावो (38 वर्ष) का नाम शामिल हो गया।

अर्धशतक नहीं लगा

आईपीएल के फाइनल जीतने वाली टीम की तरफ से एक भी अर्धशतक नहीं लगा। इसमें मुंबई इंडियंस (2019), गुजरात टाइटन्स (2022) और चेन्नई सुपर किंग्स (2023) टीम का नाम शामिल है।

ओपनिंग बल्लेबाज

आईपीएल फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीतने वाले विदेशी ओपनिंग बल्लेबाज में शेन वॉटसन (2018), फाफ डु प्लेसिस (2021), डेवोन कॉनवे (2023) का नाम शामिल है।

धोनी ने आईपीएल का खिताब जीतकर बनाया ये ऐतिहासिक रिकॉर्ड