Ind vs Aus: भारत ने 4-1 से जमाया सीरीज पर कब्जा,यह खिलाड़ी बना प्लेयर ऑफ द सीरीज


By Amrendra Kumar Yadav04, Dec 2023 01:18 PMjagran.com

भारत बनाम आस्ट्रेलिया

भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेली गई 5 मैचों की टी 20 सीरीज का 5वां और आखिरा मुकाबला कल बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया।

भारत ने दर्ज की जीत

भारत ने इस मुकाबले में आस्ट्रेलिया को 6 रनों से मात दी और इसी के साथ सीरीज पर 4-1 से कब्जा जमाया।

टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला

आस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 160 रन बनाए।

श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल की तूफानी पारी

भारत की तरफ से श्रेयस अय्यर ने 53 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली और अक्षर पटेल ने 31 रनों की पारी खेली।

154 रन ही बना सकी आस्ट्रेलिया की टीम

लक्ष्य का पीछा करने उतरी आस्ट्रेलिया की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 154 रन ही बना सकी। आस्ट्रेलिया की तरफ से बेन मैकडरमॉट ने सर्वाधिक 54 रनों की पारी खेली।

अक्षर पटेल की शानदार गेंदबाजी

अक्षर पटेल ने एक बार फिर से शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया। अक्षर ने 4 ओवर में सिर्फ 14 रन देकर 1 विकेट लेने में कामयाबी हासिल की।

बने प्लेयर ऑफ द मैच

अक्षर ने बल्ले और गेंद ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, इसी परफॉर्मेंस की बदौलत प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए हैं।

रवि बिश्नोई बने प्लेयर ऑफ द सीरीज

स्पिन गेंदबाज रवि बिश्नोई को इस सीरीज के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए, बिश्नोई ने इस सीरीज में सर्वाधिक 9 विकेट लिए और बल्ले से भी बढ़िया प्रदर्शन किया।

पढ़ते रहें

क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें JAGRAN.COM