दक्षिण अफ्रीका में चल रहे महिला टी-20 विश्व कप में भारत ने अपने दूसरे मुकाबले को भी जीत लिया।
मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए कैरेबियाई टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 118 रन बनाए।
जिसके बाद भारतीय टीम ने 119 रनों के लक्ष्य को 18.1 ओवर में ही हासिल कर लिया।
भारत की तरफ से ऋचा घोष और हरमनप्रीत कौर ने तूफानी पारी खेली।
दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी देखने को मिली।
हालांकि, कप्तान मैच खत्म होने से पहले अपना विकेट गंवा बैठी। वहीं, ऋचा घोष ने 44 रनों की नाबाद पारी खेली।
भारतीय टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की।
शेफाली ने पहले ओवर में ही 3 चौके जड़े और 14 रन बनाए।
वहीं, स्मृति ने अगले ओवर में अपने हाथ खोले और 2 चौके जड़े।