नई दुल्हन वॉडरोब में शामिल करें ये खूबसूरत साड़ियां


By Priyam Kumari10, Dec 2025 06:02 PMjagran.com

नई दुल्हन के लिए साड़ियां

शादी के बाद हर दुल्हन चाहती है कि उसका लुक सबसे अलग और स्टाइलिश दिखे। अगर आप ससुराल में खूबसूरत दिखना चाहती हैं, तो वॉडरोब में इन रॉयल साड़ियों को जरूर शामिल करें।

सिल्क साड़ी

ट्रेडिशनल सिल्क साड़ी हर दुल्हन के लिए क्लासिक चॉइस है। शादी के फंक्शन में इसे भारी ज्वेलरी के साथ पहनें।

कांचीवरम साड़ी

दक्षिण भारतीय ब्राइड्स के लिए कांचीवरम साड़ी क्लासिक है। भारी सोने की जरी इसे खास और ट्रेडिशनल बनाती है।

शिफॉन साड़ी

शिफॉन साड़ी फ्लोइंग और स्टाइलिश होती है। इसे आधुनिक लुक के लिए स्टाइलिश ब्लाउज के साथ ट्राई करें।

बनारसी साड़ी

बनारसी साड़ी की जरी और एम्ब्रॉयडरी इसे खास बनाती है। यह रॉयल लुक देने के लिए परफेक्ट है।

जॉर्जेट साड़ी

हल्की और फ्लोइंग जॉर्जेट साड़ी रूमानी लुक देती है। इसे शादी के रिसेप्शन या हल्के फंक्शन में पहन सकते हैं।

नेट और अंबर साड़ी

शादी या पार्टी में ग्लैमरस लुक के लिए नेट साड़ी पर एंब्रॉयडरी या स्टोन वर्क ट्राई करें।

हल्की कॉटन साड़ी

हल्की और कम जरी वाली कॉटन साड़ी फंक्शन या हल्के रीत-रिवाज में आरामदायक और स्टाइलिश होती है।

ये साड़ियां नई दुल्हन को हर फंक्शन पर ग्रेसफुल लुक देंगी। फैशन से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Instagram