मानसून स्किन केयर में शामिल करें कच्चा दूध और पाएं ये बेमिसाल फायदे


By Priyanka Singh20, Jul 2022 10:26 AMjagran.com

ड्रायनेस दूर करने में

स्किन को मॉइस्चराइज करने में भी कच्चा दूध फायदेमंद है। ये स्किन को गहराई से मॉइस्चराइज करता है जिससे ड्रायनेस की समस्या दूर होती है।

पिंपल्स से छुटकारा दिलाने में

चेहरे के पिंपल्स हटाने में भी कच्चा दूध है काफी फायदेमंद। यह चेहरे से एक्स्ट्रा ऑयल को कम करता है जिससे मुंहासे दूर होते हैं।।

निखरी-गोरी रंगत के लिए

निखरी-गोरी रंगत के लिए कच्चे दूध में चंदन का पाउडर मिलाकर स्किन पर लगाएं। हफ्तेभर में ही इस पैक का असर नजर आने लगेगा।

बढ़ती उम्र को कंट्रोल करने में

उम्र बढ़ने के साथ-साथ स्किन पर सन स्पॉट्स, फाइन लाइन्स और झुर्रियां होने लगती हैं। इसे हटाने के लिए कच्चे दूध का इस्तेमाल करें।

फेस क्लेंजर के रूप में

कच्चा दूध एक अच्छा फेस क्लेंजर है जो चेहरे की गहराई से सफाई करता है। इसके इस्तेमाल से तेल, सीबम, गंदगी और ब्लैकहैड्स को हटाया जा सकता है।

ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स हटाने में

कच्चे दूध से स्क्रबिंग करने से त्वचा की रंगत में सुधार के साथ ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स की प्रॉब्लम को भी दूर किया जा सकता है।

मेकअप रिमूव करने में

कच्चा दूध मेकअप रिमूव करने के लिए भी बेस्ट है। इसके लिए कॉटन बॉल को कच्चे दूध में भिगोएं और अपने चेहरे पर रब कर लें।

टैनिंग दूर करने में

टैनिंग दूर करने के लिए आप कच्चे दूध का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसका एंटी-टैन एजेंट, टैनिंग हटाने में मदद करता है।

पिएं केसर की चाय, शरीर को मिलेंगे ये अद्भुत फायदे