महिलाओं के शोषण के मामले बढ़ते जा रहे हैं, पिछले दो-तीन दशकों में अन्य अपराधों की तुलना में बलात्कार की संख्या में सबसे अधिक वृद्धि हुई है।
ऐसे कई देश हैं जहां बलात्कार के अपराध में मौत की सजा के साथ-साथ बहुत कठोर सजा भी दी जाती है।
चीन में रेप के दोषियों को सीधे मौत की सजा दी जाती है, कई मामलों में तो आरोपी के गुप्तांग काटने की भी सजा है।
सऊदी अरब में इस जुर्म की सजा बेहद सख्त है, यहां जनता के सामने आरोपी का सिर कलम करने की सजा है।
ईरान में इस जघन्य अपराध के लिए आरोपी को 24 घंटे के भीतर पत्थर मारकर या फांसी पर लटका दिया जाता है।
यहां पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए आरोपी को चार दिन के अंदर सिर में गोली मार दी जाती है।
इराक में बलात्कारियों को पत्थर मारकर मृत्युदंड दिया जाता है, बलात्कार करने वाले को तब तक पत्थर मारा जाता है जब तक उसकी मृत्यु नहीं हो जाती।
भारत दंड संहिता में धारा 376 व 375 के तहत सजा का प्रावधान है, जिसमे मौत की सजा, उम्रकैद और कम से कम पांच साल व अधिकतम 10 साल की सजा हो सकती है।