आईटीआर फाइलिंग


By Siddharth Priyadarshi22, Jul 2022 12:35 PMjagran.com

अगर सैलरीड पर्सन हैं

अगर आप एक सैलरीड पर्सन हैं तो आपको एंप्लॉयर से फॉर्म 16 या 16A हासिल करना होगा।

टीडीएस और टीसीएस डिटेल

फॉर्म 26AS में टैक्स डिडक्शन ऐट सोर्स (TDS) और टैक्स कलेक्शन ऐट सोर्स (TCS) वेरिफाई करें।

अपने निवेश की जानकारी दें

यदि आपने स्टॉक और म्यूचुअल फंड में निवेश किया है, तो कैपिटल गेन की जानकारी देनी होगी।

सेविंग पर ब्याज

अपनी सेविंग और बैंक बैलेंस पर मिले हुए ब्याज की जानकारी दें।

फॉरेन प्रॉपर्टी

अपनी विदेशी संपत्ति और आय को न छुपाएं।

फैक्ट चेकिंग

रिटर्न जमा करने से पहले सभी फैक्ट्स की जांच कर लें।

Indian Bank की ‘IB SAATHI’ पहल से ग्राहकों को होगा बड़ा मुनाफा