रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के घरेलू उपाय


By Abhishek Pandey17, Feb 2023 03:42 PMjagran.com

इम्यूनिटी कमजोर होना

सर्दी कम होने के साथ ही मौसम में भी बदलाव होता है, ऐसे में जिनकी इम्यूनिटी काफी कमजोर होती है। वह बीमारियों के चपेट में आ जाते हैं।

इन फूड्स का करें सेवन

इम्यूनिटी को मजबूत बनाने के लिए आप इन हेल्दी फूड्स का सेवन कर सकते हैं।

स्ट्रॉबेरी

इसमें एंटीऑक्सीडेंट अच्छी मात्रा में पाई जाती है, साथ ही इससे इम्यूनिटी को बढ़ाने और कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करने में मदद मिलती है।

चेरी

यह शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता और एनर्जी को बढ़ाने में मदद कर सकती है। साथ ही इसमें पाया जाने वाला यूरिक एसिड खून की समस्या को कम करता है।

संतरा

संतरे में विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में पाया जाता है। आप इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए रोजाना संतरा का सेवन कर सकते हैं।

ब्लैकबेरी

इसमें विटामिन और फाइबर अच्छी मात्रा में पाई जाती है, यह इम्यूनिटी को मजबूत रखने और सेहत को दुरस्त रखने में मदद करता है।

ग्रीन टी

इस चाय में एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं। ग्रीन टी का प्रयोग इम्यूनिटी को मजबूत करने, वजन कम करने में किया जा सकता है।

दालचीनी

इसमें पाया जाने वाला एंटीऑक्सीडेंट खून को जमने और हानिकारक पदार्थों को शरीर से बाहर निकालने का काम करता है।

आयरन युक्त फूड्स

शरीर में आयरन की कमी होने पर इम्यूनिटी कम होने लगती है। इसलिए अपनी डाइट में आयरन युक्त फूड्स ब्रोकली, पालक इत्यादि को जरूर शामिल करें।

सुबह खाली पेट चाय पीने से होने वाले नुकसान