Snowfall का मजा लेना है तो दिल्ली के पास हैं ये 5 जगहें


By Mahak Singh02, Dec 2022 04:34 PMjagran.com

New Year

New Year आने वाला है ऐसे में सभी को लगता है कि आने वाले साल को कुछ अलग अंदाज में मनाया जाना चाहिए।

बर्फीली वादियां

अगर आप भी अपने न्यू ईयर को खास बनाना चाहते हैं, तो इन बर्फीली वादियों में जाकर अपना न्यू ईयर खास बना सकते हैं।

औली

औली उत्तराखंड की सबसे खूबसूरत जगह है, इस जगह पर पहाड़ों में सबसे ज्यादा बर्फ पड़ती है, सर्दियों में आप यहां तरह-तरह के एडवेंचर गेम्स का लुत्फ उठा सकते हैं।

नाग टिब्बा

नाग टिब्बा भी दिल्ली से ज्यादा दूर नहीं है, मंसूरी यहां से 40 किमी दूर है। आपको यहां बहुत मजा आएगा।

देवरिया ताल

देवरिया ताल, चोपता दिल्ली से 450 किमी की दूरी पर है, यहां कुछ मंदिर हैं जो देखने लायक हैं। यहां दिसंबर से मार्च तक बर्फबारी होती है।

चकारता

यह जगह दिल्ली से 320 किमी की दूरी पर है, यह 2100 मीटर की ऊंचाई पर है, ये बर्फबारी के लिए सबसे खूबसूरत जगह है।