इन मेडिकल टेस्ट से करें कैंसर की पहचान


By Priyam Kumari24, Sep 2025 01:33 PMjagran.com

कैंसर की पहचान कैसे करें?

अगर कैंसर का जल्दी पता चल जाए तो इसका इलाज सफल होने के चांस बहुत ज्यादा बढ़ जाते हैं। आइए जानते हैं कि कैंसर की पहचान के लिए कौन से मेडिकल टेस्ट करवाने चाहिए।

ब्लड टेस्ट (Blood Test)

रक्त जांच से शरीर में असामान्य कोशिकाओं, हार्मोन या एंजाइम्स की जानकारी मिलती है। कई बार कैंसर के शुरुआती संकेत केवल ब्लड रिपोर्ट में ही दिखते हैं।

एक्स-रे (X-Ray)

हड्डियों और कुछ अंगों में असामान्य बदलाव या ट्यूमर को दिखाता है। फेफड़ों या हड्डियों के कैंसर की शुरुआती पहचान के लिए अक्सर उपयोग किया जाता है।

बायोप्सी (Biopsy)

शरीर से ऊतक का नमूना निकालकर लैब में जांच की जाती है। यह टेस्ट सबसे विश्वसनीय तरीका है कैंसर की पुष्टि करने का।

MRI (Magnetic Resonance Imaging)

सॉफ्ट टिशू और अंगों की डीटेल इमेजिंग करता है। दिमाग, रीढ़ और अन्य संवेदनशील अंगों के कैंसर की पहचान के लिए महत्वपूर्ण है।

एंडोस्कोपी (Endoscopy)

गुर्दे, पेट, फेफड़ों या अन्य अंगों में छोटे कैमरे से जांच। आंतरिक अंगों के कैंसर के शुरुआती स्टेज में पहचानने में मदद करता है।

PSA टेस्ट (PSA Test)

पुरुषों में प्रोस्टेट कैंसर की पहचान के लिए ब्लड टेस्ट। PSA स्तर बढ़ने पर डॉक्टर आगे की जांच की सलाह देते हैं।

CT स्कैन (CT Scan)

अंदरूनी अंगों की विस्तृत तस्वीर देता है। यह ट्यूमर का आकार, जगह और आसपास के अंगों पर असर को दिखाने में मदद करता है।

समय पर जांच कराना जीवन बचा सकता है। ऐसी ही तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva