ऑफिस गर्ल्स ट्राई करें Huma Qureshi के स्मार्ट 'बॉसी लुक्स'


By Shradha Upadhyay04, Jun 2024 11:00 PMjagran.com

बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी

हुमा कुरैशी बॉलीवुड की शानदार अभिनेत्री हैं। जो कि महारानी समेत कई वेब सीरीज में भी अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीत चुकी हैं।

हुमा फैशन सेंस का जलवा

37 साल की हुमा का फैशन सेंस काफी यूनिक और डिफरेंट होता है। जिसे यंग गर्ल्स काफी रीक्रिएट करती हैं। डीवा अपने हर ऑउटफिट में बवाल मचाती हैं।

हुमा स्मार्ट बॉसी लुक्स

आज हम आपको अभिनेत्री के बॉसी लुक्स दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें आप इस समर सीजन ऑफिस में स्टाइल करके मॉडर्न दिख सकती हैं।

ब्लैक ग्रीन लुक

हाल में एक्ट्रेस ने ब्लैक पेंट, ग्रीन हाई नेक क्रॉप टॉप के साथ ग्रीन ब्लैक कॉम्बिनेशन वाला ब्लेजर कैरी किया है। जिसमें डीवा काफी स्टाइलिश लग रही हैं।

ऑल ब्लैक लुक

ब्लैक लवर्स हुमा के ब्लैक पेंट, टॉप के साथ मैचिंग ब्लेजर लुक को ट्राई कर सकते हैं। इस ऑउटफिट में आप एकदम किलर नजर आएंगी।

रेड ब्लू लुक

अभिनेत्री ने ब्लू रिब्ड डेनिम जींस के साथ रेड कलर का क्रॉप टॉप और रेड सेक्विन वर्क ब्लेजर पेयर किया है। जो काफी फंकी लुक दे रहा है।

ऑल व्हाइट लुक

हुमा कुरैशी का व्हाइट फ्लोरल पैच प्लाजो मैचिंग क्रॉप के साथ प्लेन लॉन्ग ब्लेजर आपके ऑफिस लुक को गॉर्जियस बना देगा।

ब्लैक इन व्हाइट

एक्ट्रेस ने ब्लैक इन व्हाइट लाइनिंग ब्लेजर और पेंट से खुद को स्मार्ट लुक दिया है। ऑफिस के लिए ये बेस्ट लुक है।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ