साल 1999 में रिलीज हुई सूरज बड़जात्या निर्देशित रोमांटिक फिल्म 'हम साथ साथ हैं' बॉक्स ऑफिस और सुपरहिट रही थी। फिल्म के किरदार से लेकर गाने सब हिट हुए थे।
वही फिल्म की स्टोरी से लेकर स्टार कास्ट टीम काफी बड़ी थी। इस फिल्म के किरदार अब करीब 25 साल बाद काफी बदल गए हैं। आइए देखें उनके लुक।
फिल्म के लीड एक्टर और एक्ट्रेस सलमान खान और सोनाली बेंद्रे अब काफी बदल चुके हैं। सोनाली बेंद्रे प्रीति और सलमान प्रेम की भूमिका में नजर आए थे।
वही मूवी में करिश्मा कपूर और सैफ अली खान की जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आई थी। करिश्मा सपना और सैफ ने विनोद का शानदार रोल प्ले किया था। दोनों किरदार अब काफी बदल चुके हैं।
इस फिल्म में मोहनीश बहल और तब्बू की जोड़ी भी खूब जमी थी। सालों बाद आज भी दोनों सितारे जमते हैं। मोहनीश विवेक और तब्बू साधना बनी थीं।
मूवी में चतुर्वेदी फैमिली की लाड़ली बेटी बनकर आई नीलम कोठारी आज भी यंग नजर आती हैं। एक्ट्रेस ने फिल्म में संगीता का किरदार निभाया था।
वही फिल्म में सलमान खान की भांजी बनी चाइल्ड आर्टिस्ट जोया अफरोज अब काफी ग्लैमरस हो गई हैं। फिल्म में उन्होंने राधिका पांडे का किरदार निभाया था।
फिल्म के दिग्गज कलाकार हिमानी शिवपुरी और आलोकनाथ भी अब सालों बाद काफी चेंज हो चुके हैं।