चिपचिपी त्वचा से मिलेगा छुटकारा, घर पर बनाएं फेस टोनर


By Akshara Verma30, Apr 2025 11:50 AMjagran.com

ऑयली स्किन के लिए होममेड टोनर

गर्मियों में ऑयली स्किन की समस्या काफी ज्यादा बढ़ जाती है, जिसके कारण स्किन चिपचिपी होने लगती हैं। इससे छुटकारा पाने के लिए आप स्टोरी में बताए गए घर में बना टोनर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

गुलाब जल और एलोवेरा जेल फेस टोनर

गुलाब जल और एलोवेरा जेल, दोनों ही चेहरे को हाइड्रेट और मुलायम बनाने में मदद करते है। इसमें मौजूद विटामिन और मिनिरल्स डेड स्किन और ऑयल को कम करने में मदद करते है।

टोनर बनाने की सामग्री

ऑयली स्किन के लिए आप गुलाब जल और एलोवेरा जेल को मिलकर टोनर बना सकते हैं। इसे बनाने के लिए 2 चम्मच गुलाब जल, 1 चम्मच एलोवेरा जेल,5-6 बूंद टी ट्री ऑयल और 1 बोटल लीजिए।

स्टेप 1

घर पर फेस टोनर बनाने के लिए आप सबसे पहले एक कटोरी में गुलाब जल और एलोवेरा जेल डालें।

स्टेप 2

कटोरी में डालने के बाद आप इसे अच्छे से मिलाएं। मिलते हुए ध्यान रखें कि जेल अच्छे से पूरी तरह घुल जाना चाहिए।

स्टेप 3

स्किन को हाइड्रेट और मुलायम बनाने के लिए आप इसमें थोड़ा सा टी ट्री ऑयल डालें और अच्छे से मिलाएं।

स्टेप 4

सभी चीजों को मिलने के बाद आप इसे एक बोतल में भरकर रख दें। फिर, इसे करीब 1- 2 हफ्तों के लिए इसे फ्रिज में रखें।

टोनर का कैसे करें इस्तेमाल?

घर पर बने इस टोनर को इस्तेमाल करने से पहले चेहरे को क्लींजर से अच्छे से साफ करें। फिर, इसे कॉटन पद में लेकर हल्के हाथों से लगाएं। उसके बाद 5-10 मिनट के बाद मॉइश्चराइजर लगा लें। आप टोनर को हफ्ते में करीब 1-2 बार जरूर इस्तेमाल करें।

चेहरे को ग्लोइंग और मुलायम बनाने के साथ ऑयल फ्री करने के लिए ऐसे घर पर टोनर बना सकते हैं। लाइफस्टाइल से जुड़ी हर अपडेट के लिए बनें रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Freepik