Bajaj Chetak electric Scooter: चेतक या फिर चेतक प्रीमियम एडिशन?


By Ayushi Chaturvedi28, Apr 2023 05:04 PMjagran.com

चेतक या फिर चेतक प्रीमियम एडिशन?

इन दोनों स्कूटर्स के कीमत से लेकर स्पेशिफिकेशंस के बारे में जानें।

लुक और डिजाइन

चेतक की तुलना में बजाज चेतक का प्रीमियम एडिशन में कई कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिलते हैं।

लुक और डिजाइन

इसमें नए कलर का एलसीडी कंसोल मिलता है। बजाज चेतक और चेतक प्रीमियम एडिशन काफी हद तक एक जैसे दिखते हैं।

लुक और डिजाइन

प्रीमियम एडिशन में बॉडी कलर्ड रियरव्यू मिरर, डुअल-टोन सीट और व्हील रिम्स पर ब्रांडिंग डिकल्स हैं।

लुक और डिजाइन

कुल मिलाकर, प्रीमियम संस्करण मानक ट्रिम की तुलना में अधिक अप-मार्केट दिखता है।

बैटरी रेंज

इलेक्ट्रिक मोटर या बैटरी में कोई बदलाव नहीं हैं। एक बार चार्ज करने पर ईको मोड में यह 108 किमी तक जा सकती है।

कीमत

बजाज चेतक की कीमत 1.20 लाख रुपये है जबकि चेतक प्रीमियम वेरिएंट की कीमत 1.51 लाख रुपये है। दोनों कीमतें एक्स-शोरूम हैं।