ये 6 गलतियां आपकी गाड़ी की उम्र को कर देती हैं कम


By Atul Yadav23, Jul 2022 04:31 PMjagran.com

क्लच का सही प्रयोग

ट्रैफिक में या फिर भीड़-भाड़ वाले इलाकों में क्लच के ऊपर जोर देकर लंबे समय तक गाड़ी न चलाएं। इससे गाड़ी का माइलेज और इंजन दोनो पर खासा प्रभाव पड़ता है।

कार कवर

गाड़ी को लंबे समय तक खुले आसमान के नीचे रखने से बचें, इससे गाड़ी के कलर पर असर पड़ता है। कवर का इस्तेमाल करें।

बिना बटन दबाए हैंड ब्रेक खींच देना

जल्दीबाजी में अक्सर लोग बिना बटन दबाए हैंड ब्रेक को खीचने लगते हैं, जिससे इंजन खराब हो सकता है । इसलिए हैंड ब्रेक को हटाने से पहले बटन दबाएं

टायर प्रेशर नजरअंदाज करना

गाड़ी के टायर प्रेशर का सीधा संपर्क गाड़ी की माइलेज और गाड़ी के इंजन से है। इसलिए गाड़ी और टायर की लंबी उम्र रखनी है तो समय दर समय गाड़ी की प्रेशर को चेक करवाते रहें।

गाड़ी समय पर वॉश न कराना

गाड़ी को समय से साफ न करने से आपकी गाड़ी समय से पहले ही पुरानी दिखने लगती है, इसलिए आपको जरूरत अनुसार गाड़ी को वॉश करवाना बेहद जरूरी है।

सस्ता इंजन ऑयल

लोकल मकैनिक को आपने अक्सर लोकल इंजन ऑयल डालते हुए देखा होगा, लोकल इंजन ऑयल से गाड़ी का इंजन जल्दी खराब हो सकता है, इसलिए वाहन मालिक को हमेशा ब्रांड इंजन ऑयल का इतेमाल करना चाहिए।

जानिए काले रंग के ही क्यों होते हैं गाड़ियों के टायर?