भारत में सबसे ज्यादा बिकती हैं ये हैचबैक कारें


By Atul Yadav27, Jul 2022 08:40 PMjagran.com

मारुति सुजुकी वैगनआर

मारुति सुजुकी वैगनआर देश में सबसे अधिक बिकने वाली हैचबैक कारों की सूची में टॉप पर है। पिछले महीने इस गाड़ी की 19,190 यूनिट्स बेची गईं थी।

मारुति स्विफ्ट

मारुति स्विफ्ट भारत में सबसे अधिक बिकने वाली कारों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर है, जहां पिछले महीने स्विफ्ट की 16,213 यूनिट्स गाड़ियों की बिक्री हुई थी।

मारुति बलेनो

मारुति बलेनो सबसे अधिक बिकने वाली हैचबैक की लिस्ट में तीसरे स्थान पर है। जून 2022 में बलेनो की 16,103 गाड़ियों की सेल हुई थी।

मारुति ऑल्टो

मारुति ऑल्टो को अगले महीने नया अपडेट मिलने वाला है। हालांकि, अभी नियमित मॉडल की बिक्री भी खूब हो रही है। कंपनी ने जून 2022 में 13,790 गाड़ियों की बिक्री की थी।

Grand i10 NIOS

Grand i10 NIOS काफी किफायती कीमत में आने वाली हैचबैक कार है, यही वजह है कि इसकी 8,992 यूनिट्स गाड़ियों की बिक्री पिछले महीने हुई।

मारुति सेलेरियो

मारुति सेलेरियो की पिछले महीने 8,683 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। माइलेज के मामले ये गाड़ी बेस्ट है।

हुंडई i20

हुंडई i20 की बिक्री में इजाफा देखने को मिला है, पिछले महीने इस गाड़ी की 7,921 यूनिट्स बिकी थी।

टाटा अल्ट्रोज

टाटा लवर्स टाटा अल्ट्रोज को काफी पसंद करते हैं, क्योंकि ये हैचबैक कार किफायती कीमत पर बेहतर सेफ्टी फीचर्स भी देती है।

Hyundai Ioniq 6 EV के फीचर्स और कीमत की हुई घोषणा