सनातन धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व होता है। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा करने से सुख-शांति बनी रहती है। आइए जानते हैं कि निर्जला एकादशी पर विष्णु जी की पूजा कैसे करें?
पंचांग के अनुसार, 06 जून 2025 को निर्जला एकादशी मनाई जाएगी। वहीं, वैष्णव जन इस एकादशी को 07 जून को मनाएंगे।
पंचांग के अनुसार, ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि की शुरुआत 06 जून को देर रात 02 बजकर 15 मिनट से होगी। इस दिन विष्णु जी की पूजा करने से परेशानियां दूर होने लगती हैं।
निर्जला एकादशी के दिन स्नान करने के बाद मंदिर की सफाई करें। इसके बाद भगवान विष्णु का पंचामृत और गंगाजल से अभिषेक करें।
भगवान विष्णु की पूजा करते समय पीला चंदन और पीले पुष्प अर्पित करें। इसके अलावा, मंदिर में घी का दीपक जलाकर नारायण की पूजा करें।
निर्जला एकादशी पर भगवान विष्णु की पूजा करते समय ॐ नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का जाप करें। इससे विष्णु जी का आशीर्वाद मिलता है।
निर्जला एकादशी के दिन विष्णु जी को तुलसी दल का भोग लगाना चाहिए। इससे जीवन में किसी भी चीज की कमी नहीं होती है।
धन की कमी का सामना करने वाले साधकों को निर्जला एकादशी पर विष्णु जी की पूजा करनी चाहिए। ऐसा करने से आर्थिक स्थिति मजबूत होने लगती है।
पूजा-पाठ करने की विधि को जानने समेत अध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ