अब UPI और ATM से भी निकलेगा PF का पैसा, इस दिन से उठाएं लाभ


By Ashish Mishra26, Mar 2025 05:14 PMjagran.com

PF का पैसा

अक्सर लोगों को पीएफ का पैसा निकलवाने के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। अब UPI और ATM से भी पीएफ का पैसा निकाल सकते हैं।

श्रम और रोजगार मंत्रालय ने दी मंजूरी

मंत्रालय की तरफ से नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की सिफारिश को मंजूरी दे दी गई है।

मंत्रालय की सचिव ने दी जानकारी

श्रम और रोजगार मंत्रालयकी सचिव सुमिता डावरा ने कहा कि अब पीएफ का पैसा UPI और ATM के माध्यम से भी निकाल सकते हैं।

इस महीने से शुरू होगी सुविधा

इस सुविधा का लाभ मई या जून के अंत तक लिया जा सकता है। इस महीने से पीएफ सदस्य अपना पैसा UPI और ATM के माध्यम से निकाल सकेंगे।

1 लाख रुपए की निकासी

सुमिता डावरा ने बताया कि अगर सदस्य अपने पैसों को निकालने में सक्षम होंगे, तो उनके पीएफ खाते से 1 लाख रुपए तक की निकासी तुरंत हो जाएगी। इसके लिए सदस्य का पात्र होना जरूरी है।

डिजिटल बनाने पर जोर

EPFO अपनी सभी प्रक्रियाओं को डिजिटल बनाने पर जोर दे रहा है, जिसमें पीएफ खाते से पैसा निकालने की प्रक्रिया भी शामिल है।

पेंशनधारियों को भी मिलेगा फायदा

कई सुधारों के बाद पेंशनभोगियों को भी सुविधाएं हुई हैं। इन लोगों को भी किसी भी बैंक शाखा से पैसा निकालने में आसानी हुई है। पहले जो बाधाएं आती थीं, उसे दूर किया गया है।

पढ़ते रहें

पीएफ से पैसा निकालने की प्रक्रिया को जानने समेत बिजनेस से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ