अक्सर लोगों को पीएफ का पैसा निकलवाने के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। अब UPI और ATM से भी पीएफ का पैसा निकाल सकते हैं।
मंत्रालय की तरफ से नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की सिफारिश को मंजूरी दे दी गई है।
श्रम और रोजगार मंत्रालयकी सचिव सुमिता डावरा ने कहा कि अब पीएफ का पैसा UPI और ATM के माध्यम से भी निकाल सकते हैं।
इस सुविधा का लाभ मई या जून के अंत तक लिया जा सकता है। इस महीने से पीएफ सदस्य अपना पैसा UPI और ATM के माध्यम से निकाल सकेंगे।
सुमिता डावरा ने बताया कि अगर सदस्य अपने पैसों को निकालने में सक्षम होंगे, तो उनके पीएफ खाते से 1 लाख रुपए तक की निकासी तुरंत हो जाएगी। इसके लिए सदस्य का पात्र होना जरूरी है।
EPFO अपनी सभी प्रक्रियाओं को डिजिटल बनाने पर जोर दे रहा है, जिसमें पीएफ खाते से पैसा निकालने की प्रक्रिया भी शामिल है।
कई सुधारों के बाद पेंशनभोगियों को भी सुविधाएं हुई हैं। इन लोगों को भी किसी भी बैंक शाखा से पैसा निकालने में आसानी हुई है। पहले जो बाधाएं आती थीं, उसे दूर किया गया है।
पीएफ से पैसा निकालने की प्रक्रिया को जानने समेत बिजनेस से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ