स्‍ट्रेच मार्क्‍स छिपाने के लिए साड़ी कैसे पहनें?


By Akshara Verma20, Apr 2025 09:00 AMjagran.com

स्‍ट्रेच मार्क्‍स को ऐसे करें Hide

आजकल लड़कियां स्ट्रेच मार्क्स को लेकर काफी परेशान रहती हैं। लेकिन क्या आप जानती हैं कि साड़ी से भी इन्हें छुपाया जा सकता है। जी हां, आइए देखते हैं।

लंबा और फुल स्लीव्स ब्लाउज

आप स्ट्रेच मार्क्स को छुपाने के लिए लंबे और फुल स्लीव्स ब्लाउज को कैरी कर सकती हैं। यह आपके पेट और हाथ के मार्क्स को छुपाने में मदद करेगा।

साड़ी अच्छे से लपेटे

आप एक्ट्रेस की तरह साड़ी को कमर पर अच्छे से लपेटे, जिससे स्ट्रेच मार्क्स नहीं दिखेंगे। साथ ही, आपको भी साड़ी में रॉयल लुक मिलेगा।

हाई नेक ब्लाउज विद हैवी साड़ी

अगर आप कमर और हाथों में स्ट्रेच मार्क्स की समस्या से छुटकारा पाना चाहती हैं, तो एक्ट्रेस की तरह साड़ी को ड्रेप करें। साथ ही, हाई नेक ब्लाउज को भी स्टाइल करें।

ब्लेजर स्टाइल ब्लाउज

एक्ट्रेस ने डिजाइनर साड़ी के साथ ब्लेजर स्टाइल ब्लाउज को स्टाइल किया है, जो काफी अट्रैक्टिव और यूनिक लुक दे रहा है। आप स्ट्रेच मार्क्स को कवर करने के लिए ऐसे ब्लाउज को स्टाइल करें।

खुला पल्ला लें

यंग गर्ल्स साड़ी को खुले पल्ले के साथ कैरी करें। एक्ट्रेस का यह पल्लू स्टाइल मार्क्स को कवर करने के लिए एकदम परफेक्ट तरीका है।

लंबा पेटीकोट लें

अगर आपको कमर पर स्ट्रेच मार्क्स की समस्या है, तो आप लंबे पेटीकोट का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। यह साड़ी की फिटिंग के साथ आपको फिगर को भी हाइलाइट करेगा।

स्ट्रेच मार्क्स को साड़ी से छुपाने के लिए आप हमारे बताएं गए इन तरीको से पहन सकती हैं। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए बनें रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Instagram