साड़ी में सिंपल और खूबसूरत कैसे दिखें?


By Priyam Kumari18, Feb 2025 04:07 PMjagran.com

साड़ी स्टाइलिंग टिप्स

साड़ी एक लोकप्रिय भारतीय परिधान है, जिसे किसी भी मौके पर पहना जा सकता है। महिलाओं और लड़कियों को साड़ी पहनना काफी पसंद होता है।

साड़ी सही तरीके से कैसे पहनें?

अक्सर साड़ी पहनते समय काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे साड़ी पहनने के लिए कुछ ऐसी टिप्स के बारे में, जिनकी मदद से आप साड़ी में सिंपल और खूबसूरत दिखाई देंगी।

अपनी प्लीट्स को बनाएं परफेक्ट

अगर आप साड़ी पहनते वक्त प्लीट्स सही से नहीं बनाती हैं, तो यह आपके लुक को खराब कर सकती है। इसलिए अच्छी प्लीट्स बनाने के लिए उनके बीच एक बराबर दरी रखें और उन्हें थोड़ा चौड़ा बनाएं।

साड़ी की ऊंचाई का रखें ध्यान

अगर आप पहली बार साड़ी पहन रही हैं, तो साड़ी को अपनी कमर के साथ मैच करें। इसे कमर पर ऊंचा पहनने से ट्रेडिशनल लुक मिलेगा।

पल्लू के साथ करें कुछ नया

साड़ी में पल्लू का अहम रोल होता है। साड़ी लुक को अट्रैक्टिव बनाने के लिए पीछे की ओर लहकता हुआ पल्लू या ओपन पल्लू रखें।

सही कपड़ा चुनें

आप अपने ओकेजन के हिसाब से फैब्रिक का चुनाव करें। शिफॉन जैसे हल्के कपड़े फ्लोई और कैजुअल लुक के लिए बेस्ट है। साथ ही, ब्रोकेड या रेशम खास मौके और फॉर्मल के लिए परफेक्ट है।

एक्सेसरीज का करें इस्तेमाल

साड़ी में खूबसूरत लुक के लिए स्टेटमेंट जूलरी, बेल्ट और क्लच आपके स्टाइल को तुरंत निखार सकते हैं। वहीं, साड़ी को मॉडर्न टच देने के लिए आप वेस्ट चेन या बेल्ट का इस्तेमाल कर सकती हैं।

फैशन और स्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Instagram (@madhuridixitnene)