फिटकरी में कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो स्किन के साथ-साथ बालों के लिए काफी लाभदायक होती हैं। इसका उपयोग करने से बालों में चमक बनी रहती है। साथ ही, डैंडर्फ जैसी समस्याओं से राहत मिलती हैं। आइए जानते हैं बालों को पोषण देने के लिए आप फिटकरी के साथ किन चीजों को मिलाकर लगाया जा सकता हैं।
बालों को चमकदार बनाने के लिए आप फिटकरी और नारियल तेल का इस्तेमाल करें। आप एक चम्मच फिटकरी पाउडर में दो बड़े चम्मच नारियल के तेल को डालकर मिलाएं। फिर, इसे स्कैल्प पर लगाकर अच्छे से मालिश करें। पेस्ट को 30-45 मिनट के बाद शैम्पू से धो लें।
यह मिश्रण आपके बालों को झड़ने से बचाएगा। साथ ही, उन्हें लंबा और घना करने में सहायक होगा।
बालों को शाइनी बनाने के लिए आप हफ्ते में 1 या 2 बार फिटकरी के पानी से धो सकते हैं। आप 1 लीटर पानी में 1 चम्मच फिटकरी के पाउडर को डालकर कुछ देर के लिए रख दें। फिर, इसे अच्छे से बालों में लगाकर 10 मिनट तक छोड़ दें। फिर, इस पानी को सर पर अच्छे से लगाएं।
आप इस उपाय का इस्तेमाल करके डाई बालों को नमी प्रदान कर सकते हैं। साथ ही, बालें से खुजली को भी कम कर सकते हैं। साथ ही, यह बालों में शाइन भी लाएगा।
स्कैल्प और बालों को मजबूत बनाने के लिए आप फिटकरी का इस्तेमाल गुलाब जल के साथ करें। आप एक चम्मच फिटकरी पाउडर को आधे कप गुलाब जल में डालकर अच्छे से मिलाएं। फिर, करीब 20 मिनट बाद इसे एक स्प्रे बोतल में डालकर भर दें। आप इसे रात में लगाकर हल्के हाथों से मालिश करें।
आप बालों को मजबूती देने के साथ स्कैल्प को हेल्दी बनाने के लिए आप इस मिश्रण का इस्तेमाल करें। साथ ही, इन्हें अच्छे से लगाएं।
आप बालों को मजबूती और शाइनी बनाने के लिए स्टोरी में बताएं गये इन मिश्रणों का इस्तेमाल कर सकती हैं। से जुड़ी हर अपडेट के लिए बनें रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Canva