चेहरे के अनचाहे बाल कई बार खूबसूरती पर दाग लगाने का काम करते हैं। वैसे तो महिलाएं पार्लर जाना ही पसंद करती हैं, लेकिन ज्यादातर महिलाएं समय और पैसे बचाने के लिए घर पर ही रेजर का इस्तेमाल करती हैं।
हालांकि, चेहरे के अनचाहे बालों को हटाने के लिए यह आसान तरीका है। इतना ही नहीं, ये पेनलेस और सुविधाजनक भी है। दरअसल, इसके गलत इस्तेमाल से आपकी स्किन को नुकसान भी पहुंच सकता है।
ऐसे में अगर आप चेहरे पर रेजर का इस्तेमाल करती हैं, तो कुछ बातों का जरूर ध्यान रखना चाहिए। आइए जानते हैं कि चेहरे पर रेजर का यूज कैसे करते हैं।
अगर आप चेहरे पर रेजर का इस्तेमाल कर रही हैं, तो सबसे पहले त्वचा को गीला करें और कोई मॉइस्चराइजिंग क्रीम या शेविंग जेल लगाएं। ऐसा करने से स्किन पर कटने-फटने की संभावना कम होगी।
चेहरे पर रेजर इस्तेमाल करने से पहले ध्यान दें कि रेजन साफ हो। अगर आप गंदे या पुराने रेजर का इस्तेमाल करेंगी, तो इससे स्किन इन्फेक्शन का खतरा हो सकता है।
चेहरे पर रेजर चलाते समय हाथ को हल्का ही रखें। अगर आप तेजी से रेजर चलाती हैं, तो इससे त्वचा में कट लग सकता है और जलन भी हो सकती है।
चेहरे के अनचाहे बालों को हटाने के लिए रेजर करते समय सही दिशा का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। अगर आप उल्टी दिशा में रेजर चलाती हैं, तो इनग्रोन हेयर की समस्या हो सकती है।
चेहरे के अनचाहे बालों को हटाने के बाद एलोवेरा जेल का इस्तेमाल जरूर करें। इसके इस्तेमाल से त्वचा में नमी बरकरार रहेगी और जलन भी नहीं होगी।
आप भी इन टिप्स की मदद से चेहरे के अनचाहे बालों को आसानी से हटा सकती हैं। ऐसी ही तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva