मानसून में ऐसे करें अपने बालों की देखभाल


By Priyanka Singh05, Aug 2022 07:03 PMjagran.com

नारियल तेल मसाज

नारियल तेल को हल्का गर्म करके इससे बालों की मसाज करें। रात को तेल लगाएं और सुबह धो लें।

प्याज का रस

मानसून में झड़ते बालों की समस्या दूर करने के लिेए प्याज का रस स्कैल्प पर अप्लाई करें। 2 घंटे बाद शैंपू कर लें।

केले का पैक

बालों की ड्रायनेस दूर करने के लिए केले और शहद का हेयर पैक लगाएं। इसे एक-दो घंटे बाद धो लें।

पुदीने का पेस्ट

अगर बाल बहुत जल्दी ऑयली हो जाते हैं तो इसके लिेए पुदीने के पत्तों का पेस्ट बालों में अप्लाई करें और 20 मिनट बाद धो लें।

अंडे का पैक

अंडे और दही को मिलाकर पैक बनाएं और बालों में 15 मिनट लगाकर रखें। इससे चिपचिपापन दूर होगा।

नीम का तेल

स्कैल्प में हो रही खुजली दूर करने के लिए नीम के तेल से मसाज करें। इससे ऑयली स्कैल्प से भी छुटकारा मिलेगा।

एलोवेरा से मसाज

मानसून में स्कैल्प को हेल्दी रखने के लिए एलोवेरा जेल से उसकी मसाज करें। इससे बाल लंबे और घने भी होंगे।

शहद चमकदार बालों के लिए

चमकदार बालों के लिए दूध में शहद मिक्स कर स्कैल्प पर अप्लाई करें। थोड़ी देर बाद शैंपू से धो लें।

चेहरे पर निखार लाने वाले घरेलू उपाय