गर्मी के मौसम का असर लोगों की सेहत के साथ-साथ उनकी त्वचा पर भी दिखने लगा है। तेज धूप और भीषण गर्मी के कारण त्वचा झुलसने लगी है।
आजकल के समय में नेल एक्सटेंशन हर उम्र की लड़कियों को कराना बेहद पसंद होता है। गर्मी के दिनों में नाखूनों का खास ख्याल रखना बेहद जरूरी है।
अगर गर्मी के दिनों में आपके नाखून धीरे-धीरे कमजोर हो रहे हैं, तो इन टिप्स की मदद से नेल एक्सटेंशन का खास ख्याल रख सकती हैं।
गर्मी के मौसम में लोग अपने नाखूनों का ख्याल रखना जरूर नहीं समझते हैं। अगर आप नाखूनों का ड्राई होने से बचाना चाहते हैं, तो नाखूनों को मॉइश्चराइज करें।
नेल एक्सटेंशन करवाने के बाद अपने हाथों को पानी से बचाना चाहिए। अगर आप ज्यादा पानी में हाथ डालती हैं, तो एक्सटेंशन जल्दी छूटने लगते हैं।
नेल एक्सटेंशन वाले नाखूनों को खराब होने से बचाने के लिए भारी सामान को उठाने से बचें।
अगर आप बाहर काम करते हैं, तो नाखूनों को सूरज की किरणों से बचाएं। नाखून धूप की संपर्क में आने एक्सटेंशन खराब होने का खतरा बढ़ सकता है।
गर्मी को ध्यान में रखते हुए नाखूनों पर अच्छी क्वालिटी वाली जेल लगवाएं। अगर आप खराब क्वालिटी वाली लगाएंगे, तो नाखूनों पर असर पड़ सकता है।
इन टिप्स की मदद से नाखूनों को ख्याल रख सकते हैं। ऐसी ही तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva