करवा चौथ पर एनर्जेटिक बने रहने के लिए करें ये काम


By Akanksha Jain18, Oct 2024 06:00 PMjagran.com

करवा चौथ 2024

सुहागन के लिए करवा चौथ का व्रत बहुत महत्वपूर्ण होता है। इस व्रत में सुहागन अपने पति की लंबी आयु के लिए निर्जला उपवास रखती हैं।

दिनभर रहेंगी एनर्जेटिक

दिनभर पानी न पीने की वजह से शरीर में एनर्जी की कमी हो जाती है। इसलिए दिनभर एनर्जेटिक रहने के लिए आप ये काम कर सकती हैं।

2 दिन पहले से करें तैयारी

20 अक्टूबर को करवा चौथ मनाया जाएगा, जिसके लिए आप आज से ही तैयारियां शुरू करें। एनर्जेटिक बने रहने के लिए अच्छा खाना और पीना बहुत जरूरी है।

क्या पिएं क्या नहीं

इस दौरान गुनगुने पानी का सेवन करें और सरगी के समय चाय या फिर कॉफी का सेवन न करें। चाय और काफी आपकी बॉडी को हाइड्रेट कर सकती है।

सरगी में खाएं फल

सरगी के समय ऑयली खाना न खाएं और फल का सेवन करें। फल के सेवन से आप दिनभर एनर्जेटिक रहेंगी और वीकनेस फील नहीं होगी।

मीठे से बनाएं दूरी

इस सब के अलावा सरगी के समय मीठा नहीं खाना चाहिए। मीठा खाने से बार बार प्यास लगती हैं, जो आपको कमजोर बना सकता है।

ड्राई फ्रूट्स का करें सेवन

2 दिन पहले से ही आप ड्राई फ्रूट्स का सेवन करना शुरू कर दें। बादाम, खजूर, अंजीर और अखरोट जैसे ड्राई फ्रूट्स खाएं इससे शरीर में एनर्जी बनी रहेगी।

अच्छे से लें रेस्ट

इसके अलावा करवा चौथ के दिन एनर्जेटिक बने रहने के लिए अच्छे से रेस्ट लेना भी बहुत जरूरी है।

इसी तरह की खबरों के लिए बनें रहें Jagran.com के साथ