Whatsapp से डिलीट की गई फोटोज को कैसे करें रिस्टोर


By Abhishek Pandey04, Dec 2022 02:38 PMjagran.com

Whatsapp

भारत में Whatsapp के हजारों यूजर्स हैं, इसके जरिए आप फोटो, वीडियो और मीडिया फाइलें शेयर कर सकते हैं।

फोटोज को कैसे करें रिस्टोर

लेकिन कई बार कुछ जरूरी फोटोज डिलीट हो जाती है, ऐसे में आप आसानी से इसे रिस्टोर कर सकते हैं।

Whatsaap Phone Gallery

वॉट्सऐप डिफॉल्ट रूप से फोन गैलरी में सभी फोटो और वीडियो को सेव करता है। इसलिए चैट से फोटो वीडियो हटाने के बाद भी यह डिवाइस गैलरी, Google फोटोज में सेव हो जाती है।

बैकअप

इसके अलावा Android यूजर्स के लिए Google ड्राइव पर और iOS यूजर्स के लिए iCloud पर वॉट्सऐप चैट और मीडिया का बैकअप लेता है।

बैकअप को कैसे करें इंस्ट्रॉल

सबसे पहले अपने डिवाइस पर वॉट्सऐप को अनइंस्टॉल करके इंस्टॉल करें। अब पुराने फोन नंबर के साथ सेटअप करें।

स्टेप-2

इसके बाद बैकअप से डाटा को रिस्टोर करने के लिए सेटअप के दौरान संकेत दिए जाने पर, इसे स्वीकार करें।

स्टेप-3

एक बार सेटअप पूरा के बाद सभी मीडिया का बैकअप बन जाएगा। इसके बाद वॉट्सऐप मीडिया फोल्डर की जांच करें, यहां आपको अपने फोटोज का बैकअप मिल जाएगा।

Aadhar Card Update: आधार में दर्ज है गलत जानकारी, इस तरह घर बैठे करें ठीक