चेहरे के अनचाहे बालों को कैसे हटाएं?


By Priyam Kumari13, Dec 2025 03:09 PMjagran.com

अनचाहे बालों को हटाने के टिप्स

इन दिनों हर कोई अपने चेहरे को लेकर काफी सजग हो गया है। अगर आप बार-बार पार्लर महंगे ट्रीटमेंट से थक चुकी हैं, तो अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के लिए ये नुस्खे अपनाएं।

वैक्सिंग है बेस्ट

वैक्सिंग से बाल जड़ से हट जाते हैं, जिससे लंबे समय तक बाल नहीं उगते। पहली बार करवाते समय प्रोफेशनल से करवाएं। वहीं, स्किन को पहले हल्का सा मॉइस्चराइज करें ताकि जलन कम हो।

फेस रिमूवल क्रीम

खास रूप से चेहरे के लिए बनी रिमूवल क्रीम बालों को आसानी से हटाती है। इस्तेमाल से पहले पैच टेस्ट करें, ताकि एलर्जी से बचा जा सके। सिर्फ जरूरी जगहों पर ही लगाएं, आंखों के पास नहीं।

फेस शेविंग

हल्की फेस शेविंग से बाल तुरंत हट जाते हैं। हमेशा साफ, तेज और डिजाइन वाली शेविंग ब्लेड इस्तेमाल करें। शेविंग के बाद मॉइस्चराइजर लगाएं ताकि त्वचा नरम बनी रहे।

थ्रेडिंग करें ट्राई

थ्रेडिंग छोटे और बारीक बालों को हटाने का सबसे प्रभावी तरीका है। अगर सेंसिटिव स्किन है, तो प्रोफेशनल से करवाएं। इसे हफ्ते में 2–3 बार किया जा सकता है।

लेजर हेयर रिमूवल

लेजर तकनीक से बाल जड़ से हटते हैं और लंबे समय तक नहीं उगते। प्रोफेशनल क्लिनिक में ही करवाएं और डोसेज का पालन करें। इसे नियमित अंतराल पर करवाने से स्थायी परिणाम मिलते हैं।

शुगर पेस्ट और एलोवेरा

शुगर पेस्ट और एलोवेरा जेल से बाल हटाने में मदद मिलती है। यह तरीका त्वचा को भी कूलिंग और नरम बनाता है। हफ्ते में 1–2 बार इस्तेमाल करना सबसे फायदेमंद है।

एक्सफोलिएशन और स्किन केयर

स्क्रब और एक्सफोलिएशन बालों के उगने की दर को कम करते हैं। हफ्ते में 1–2 बार हल्का स्क्रब करें और मॉइस्चराइजर लगाएं। नेचुरल स्क्रब जैसे ओटमील या शुगर इस्तेमाल कर सकते हैं।

इन तरीकों से अपनाकर अनचाहे बालों से छुटकारा पाएं। ऐसी ही तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva