गर्मियों में हाथों की टैनिंग कैसे दूर करें?


By Priyam Kumari14, Apr 2025 07:00 PMjagran.com

गर्मियों में क्यों होती है टैनिंग?

दिन प्रतिदिन गर्मी बढ़ती ही जा रही है। ऐसे में सेहत के साथ-साथ स्किन का भी खास ख्याल रखना होता है। गर्मी में तेज धूप के कारण हाथों पर टैनिंग हो जाती है।

हाथों की टैनिंग कैसे साफ करें?

टैनिंग को साफ करने के लिए आजकल मार्केट में तरह-तरह के प्रोडक्ट्स उपलब्ध है, लेकिन उनसे ज्यादा कुछ असर नहीं पड़ पाता है। ऐसे में इन घरेलू उपायों से हाथों की टैनिंग को आसानी से हटा सकते हैं।

एलोवेरा जेल और गुलाब जल

हाथों की टैनिंग दूर करने के लिए एलोवेरा जेल में थोड़ा गुलाब जल मिलकर हाथों पर लगाएं। इसे रातभर के लिए छोड़ दें, फिर सुबह धो लें। ऐसा करने से हाथों साफ हो जाएंगे।

नींबू और शहद का पैक

अगर आप हाथों और पैरों की टैनिंग दूर करने चाहते हैं, तो एक चम्मच नींबू का रस और शहद मिलाकर हाथ-पैर पर 15 मिनट तक लगाने के बाद धो लें। इसे हफ्ते में 2-3 बार कर सकते हैं।

टमाटर और दही का पेस्ट

अगर टैनिंग वाली जगह पर टमाटर और दही का पेस्ट लगाया जा सकता है। यह दोनों हाथों की टैनिंग को दूर करने में मदद करते हैं।

बेसन और दही का पेस्ट

किचन में इस्तेमाल किए जाने वाला बेसन भी टैन हटाने में असरदार होता है। यह हाथों की रंगत को भी निखारने में मदद करता है।

आलू का रस

आलू के रस को टैनिंग हटाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। आलू का रस निकालकर हाथों पर अच्छी तरह से लगाएं। ऐसा करने से धीरे-धीरे टैन गायब हो जाएगा।

सनस्क्रीन का इस्तेमाल

अगर आप टैनिंग से बचना चाहते हैं, तो सनस्क्रीन का नियमित इस्तेमाल करें। धूप में जाने से पहले इसे लगा कर ही निकलें।

लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva