जूतों की बदबू कैसे करें दूर?


By Abhishek Pandey26, Nov 2022 07:46 PMjagran.com

जूतों से बदबू

सर्दियों के मौसम में अधिकतर लोग पैरों में जूते पहनना शुरू कर देते हैं लेकिन एयर फ्लो न होने के कारण बदबू आने लगती है।

बेकिंग सोडा का इस्तेमाल

यदि आपके जूतों से बदबू आ रही है तो सोने से पहले जूतों में 1 चम्मच के लगभग बेकिंग सोडा छिड़क दें। यह स्मेल को सोख लेगा।

ड्राई टी बैग का इस्तेमाल

जूतों की नमी सोखने के लिए आप उनके अंदर टी-बैग्स डालकर रख सकते हैं।

सफेद सिरका

जूतों की बदबू दूर करने के लिए आप उसे सफेद सिरके से धो सकते हैं।

सिलिका जेल का इस्तेमाल

जूतों की बदबू दूर करने के लिए आप सिलिका जेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे आप जूतों के अंदर रख सकते हैं।

एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल

जूतों की बदबू को कम करने के लिए पानी में कुछ बूंद एसेंशियल ऑयल मिलाकर जूतों की सफाई कर सकते हैं।