ज्योतिष शास्त्र में कुंडली में होने वाले दोष के बारे में बताया गया है। इससे जातक को भविष्य का भी पता चलता है। आइए जानते हैं कि गुरु चांडाल दोष कैसे दूर करना चाहिए?
कुंडली में गुरु चांडाल दोष होने पर व्यक्ति को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा, बने हुए काम बिगड़ने लगते हैं।
कुंडली में गुरु चांडाल दोष को दूर करने के लिए कई उपाय करने चाहिए। इससे ग्रहों का अशुभ प्रभाव भी कम होने लगता है और साधक के जीवन में खुशहाली आती है।
ज्योतिषियों के अनुसार, कुंडली के किसी भाव में बृहस्पति के साथ राहु-केतु के रहने पर गुरु चांडाल दोष लगता है। कई बार यह दोष ग्रहों के राशि परिवर्तन से भी लगता है।
कुंडली में गुरु चांडाल दोष को दूर करने के लिए गुरुवार के दिन भगवान विष्णु की पूजा करनी चाहिए। इस दौरान नारायण को श्रीफल अर्पित करने से दोष दूर होने लगता है।
गुरुवार के दिन पीले रंग की चीजों जैसे- चने की दाल, हल्दी, बेसन, पील रंग के वस्त्र का दान करना चाहिए। इसे दान करने से गुरु चांडाल दोष कम होने लगता है।
अगर आपकी कुंडली में गुरु चांडाल दोष है, तो अपने गुरु की सेवा करें। इस दौरान उन्हें भोजन कराएं और गुरु दक्षिणा दें। इससे दोष से छुटकारा मिलने लगता है।
गुरुवार के दिन पूजा करते समय केसर का तिलक लगाना शुभ होता है। इससे गुरु चांडाल दोष दूर होता है और साधक के जीवन में सुख-समृद्धि का आगमन होता है।
कुंडली में दोष को दूर करने के बारे में जानने समेत अध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ