होंठों का कालापन कैसे दूर करें?


By Priyam Kumari13, Apr 2025 07:00 AMjagran.com

काले होंठों को कैसे बनाएं गुलाबी?

काले या पिग्मेंटेड होंठ आपका लुक बिगाड़ सकते हैं। इसके कारण व्यक्ति का सारा आत्मविश्वास पर भी असर पड़ सकता है।

होंठों का कालापन दूर करने के लिए टिप्स

ऐसे में अगर आप अपने होंठों का कालापन दूर करना चाहते हैं, तो इन टिप्स की मदद से गुलाबी और मुलायम होंठ पा सकते हैं।

नींबू का रस और शहद

अगर आपके होंठ भी काले हैं और उसके रंग को हल्का करना चाहते हैं, तो नींबू के रस में शहद मिलाकर होंठों पर लगाएं। इसे रात भर के लिए छोड़ दें।

चुकंदर का रस

अपने होंठों के कालेपन को दूर करने के लिए चुकंदर के रस को होंठों पर लगाकर 15-20 मिनट बाद धो लें। ऐसा करने से होंठ गुलाबी और मुलायम हो जाएंगे।

नारियल तेल

अगर आपके होंठ भी काले हो गए हैं, तो नारियल तेल की मदद लें। इसके लिए नारियल तेल का दिन में 3-4 बार होंठों पर लगाएं।

धूम्रपान से बचें

अगर आप धूम्रपान करते हैं, तो इससे आपके होंठ काले हो सकते हैं। इसलिए आप धूम्रपान करने से बचें। यह सेहत के लिए भी हानिकारक होता है।

खीरे के रस

खीरे के रस को हल्के हाथों से होंठों की मसाज करें। इससे होंठों की डेड स्किन हट जाएगी और उनकी रंगत साफ हो जाएगी।

गुलाब की पंखुड़ियां और दूध

काले होंठों को गुलाबी बनाने के लिए गुलाब की पंखुड़ियों को दूध में मिलाकर पेस्ट बनाकर होंठों पर लगाएं। ऐसा करने से कुछ ही दिनों में होंठों पर असर दिखने लगेगा।

ब्यूटी से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva