गर्दन और कोहनी के कालेपन को कैसे हटाएं?


By Akanksha Jain15, Apr 2024 09:00 AMjagran.com

काली गर्दन और कोहनी से परेशान

हर किसी को अपने शरीर को साफ रखना पसंद होता है। अगर आप अपनी गर्दन, कोहनी के काले होने से परेशान हैं, तो आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे उपायों के बारे में, जिससे आपकी रंगत निखार जाएगी।

कैसे हटाएं ये कालापन

आज हम आपको तीन ऐसे तरीके बताएँगे जिससे आप काली कोहनी और गर्दन से छुटकारा पा सकते हैं। आपको बस इन उपायों को हफ्ते में 2 बार करना है।

एलोवेरा का इस्तेमाल

एलोवेरा एक ऐसी चीज है जो आपको आसानी से बाजार में मिल जाएगी और कई लोगों के घर में भी इसका पौधा होगा। कालेपन से छुटकारा पाने के लिए आप एलोवेरा का इस्तेमाल करें।

कैसे लगाए एलोवेरा

एक कप गर्म पानी में एक चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं। जब पानी और जेल अच्छे से मिक्स हो जाए, तो इसे कॉटन की मदद से गर्दन, कोहनी में लगाएं। अब 20 मिनट तक इसे सूखने दें और फिर फिर गुनगुने पानी से धो लें।

कालापन हटाएं नींबू

नींबू नेचुरल ब्लीचिंग की तरह काम करता है। इसमें मौजूद विटामिन सी त्वचा की डेड स्किन सेल्स को दूर करने में मदद करता है।

ऐसे बनाएं पेस्ट

नींबू को कुछ मिनट तक कोहनी या गर्दन पर रगड़ सकते हैं। इसके अलावा आप नींबू के साथ शहद का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।1 चम्मच शहद में 1 नींबू को मिलाकर कोहनी या शरीर के अन्य काले हिस्से पर लगाएं। अब इसे 20 मिनट के लिए सूखने दें और साफ पानी से धो लें।

टमाटर कर सकता है मदद

टमाटर से खाने में तो स्वाद आता ही है साथ ही अगर आप इसका इस्तेमाल गर्दन और कोहनी में करेंगे तो ये जमे हुए कालेपन को हटाने में भी आपकी मदद करेगा।

ऐसे करें इस्तेमाल

टमाटर लगाने के लिए सबसे पहले इसे अच्छे से पीस लें। अब इसे गर्दन, बगल, कोहनी की काली त्वचा पर लगाएं। 20 मिनट तक ऐसे ही छोड़ दें और बाद में साफ पानी से त्वचा धो लें।

लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें Jagran.com के साथ