धूप से चेहरा लाल पड़ने पर क्या लगाएं?


By Priyam Kumari23, May 2025 02:49 PMjagran.com

धूप से त्वचा का कैसे रखें ख्याल?

तेज धूप और गर्मी की वजह से अक्सर सेंसिटिव स्किन वाले लोगों की त्वचा लाल पड़ने लगती है। इस मौसम में त्वचा का खास ख्याल रखना बेहद जरूरी है।

चेहरा लाल होने पर क्या करें?

त्वचा के इस तरह लाल होने के कारण कई लोग जलन की भी शिकायत करते हैं। अगर आपका चेहरा भी तेज धूप के कारण लाल पड़ने लगा है, तो इन घरेलू उपायों को जरूर ट्राई करें।

खीरा का रस

गर्मी के मौसम में खीरा सेहत के साथ-साथ त्वचा के लिए भी फायदेमंद है। धूप के कारण चेहरे की रेडनेस से राहत पाने के लिए खीरे के रस को चेहरे पर लगाएं

कच्चा दूध

चेहरा धूप की वजह से लाल हो गया है, तो कच्चा दूध इससे राहत दिलाएगा। इसके लिए एक कटोरी में दूध लेकर रुई की मदद से फेस पर अप्लाई करें।

चंदन लगाएं

गर्मी के सीजन में ज्यादातर लोग चंदन का भी इस्तेमाल करते हैं। यह चेहरे की रेडनेस को कम करने में मदद करता है। वहीं, शरीर को ठंडक भी पहुंचाता है।

एलोवेरा जेल

अगर आपका चेहरे धूप के कारण लाल पड़ गया है, तो चेहरे पर एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करें। यह हर घर में आपको आसानी से मिल जाएगी।

टमाटर का जूस

धूप से चेहरा लाल होने से परेशान हैं, तो राहत पाने के लिए टमाटर को पीसकर चेहरे पर अच्छी तरह से लगाएं। ऐसा करने से रेडनेस और टैनिंग दोनों हट जाएगी।

दही लगाएं

घर में रखी दही भी चेहरे की रेडनेस का हटाने में मदद कर सकती है। यह चेहरे को फ्रेश भी रखेगा और बॉडी को ठंडक भी देगा।

इन घरेलू उपायों से चेहरे की रेडनेस से राहत पा सकते हैं। ऐसी ही तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva