शादी से पहले डार्क सर्कल्‍स कैसे कम करें?


By Akanksha Jain20, Feb 2024 04:02 PMjagran.com

डार्क सर्कल्स की समस्या

आज हर कोई घर पर ही अपनी समस्याओं का हल ढूंढते हैं। अगर जल्द ही आपकी शादी होने वाली हैं और आप अपने डार्क सर्कल्स से परेशान हैं तो आप इन होम रेमेडीज को अपना सकते हैं।

खीरे का करें इस्तेमाल

खीरा डार्क सर्कल्स को कम करने में आपकी मदद कर सकता है। खीरे के स्लाइस काटें और 15 मिनट के लिए अपनी आंखों पर रख लें।

आलू का जूस है मददगार

अपने डार्क सर्कल्स को कम करने के लिए आलू का जूस निकालें और कॉटन की मदद से इसे 15 मिनट के लिए आखों पर रख लें।

भरपूर मात्रा में पानी का सेवन

अगर आप कम पानी का सेवन करते हैं तो इस वजह से भी डार्क सर्कल बढ़ते हैं। दिनभर में कम से कम 8 गिलास पानी पीना चाहिए।

8 घंटे की प्रोपर नींद

शादी की तैयारियों के दौरान नींद पूरी नहीं हो पाती है, जिसकी वजह से डार्क सर्कल बढ़ जाते हैं। डार्क सर्कल्स को कम करने के लिए 8 घंटे की प्रोपर नींद लें। 

बादाम का तेल

रात में सोने से पहले अगर आप अपनी आंखों पर बादाम के तेल से मसाज करते हैं तो भी आप अपने डार्क सर्कल्स कम कर सकती हैं।

टी बैग को करें इस्तेमाल

टी बैग को यूज करने के बाद फ्रिज में रख दीजिए और फिर जब वो जम जाए तो अपनी आखों के नीचे लगाएं। इससे भी डार्क सर्कल्स कम होते हैं।

गुलाब जल का इस्तेमाल

आप गुलाब जल की मदद से भी डार्क सर्कल्स कम कर सकते हैं। कॉटन की मदद से गुलाब जल को आप रात भर आखों के नीचे लगाएं। इससे डार्क सर्कल्स कम होंगे और आपको फ्रेश फेस मिलेगा।

अगर आप भी डार्क सर्कल्स से परेशान हैं तो इन रेमेडीज को आजमा सकते हैं। ऐसी ही खबरों के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ