Smartphone नहीं होगा हैक, करें ये काम


By Ashish Mishra14, Dec 2024 06:00 AMjagran.com

Smartphone का उपयोग

आज के समय में अक्सर लोग Smartphone का उपयोग करते हैं। ऐसे लोगों को सावधान रहने की भी जरूरत रहती है। आइए जानते हैं कि Smartphone को हैक होने से बचाने के लिए क्या करना चाहिए?

फोन हैक होने का डर

कई बार लोगों को फोन हैक होने का डर रहता है। ऐसे में आपको सिक्योरिटी और सेफ्टी का ध्यान रखना चाहिए। वहीं, फोन हैक होने से पहले कई संकेत भी दिखाई देते हैं।

फोन हैक होने से कैसे बचाएं?

आगर आप अपने Smartphone को हैक होने से बचाना चाहते हैं, तो कई बातों को ध्यान में रखें। इससे आप फोन सुरक्षित रहेगा और हैक होने का भी डर नहीं रहेगा।

ओवरहीटिंग की समस्या

बैकग्राउंड में कोई स्पाई ऐप चलने पर फोन में ओवरहीटिंग की समस्या होने लगती है। यह बिना परमिशन के एप को जलाने से होता है। इसके अलावा, यह जासूसी का भी संकेत हो सकता है।

गैर जरूरी विज्ञापन

अगर फोन चालू करते ही गैर जरूरी विज्ञापन आने लगे, तो इसका मतलब आपको फोन हैक हो गया है या बैकग्राउंड में कोई गलत एक्टिविटी हो रही है।

परफॉर्मेंस पर प्रभाव

कई बार धीमी गति से चलने लगता है। ऐसा होने पर आपको सतर्क रहना चाहिए। इस दौरान हैकर्स आपके डाटा का गलत इस्तेमाल कर सकते हैं।

मजबूत पासवर्ड लगाएं

अगर आपके फोन में ऐसे संकेत दिखाई दें, तो आपको बैंकिंग से जुड़े ऐप्स के पासवर्ड बदल देने चाहिए। आपको हमेशा मजबूत पासवर्ड लगाने चाहिए।

गैर-जरूरी ऐप को हटा दें

अगर आपके फोन में हैक होने के संकेत दिखाई दें, तो गैर-जरूरी ऐप को डिलीट कर दें। ऐसा करके अपने फोन को हैक होने से बचा सकते हैं।

पढ़ते रहें

फोन को सुरक्षित रखने के बारे में जानने समेत टेक से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ