अगर आप अपने लैपटॉप को हैंग होने से बचाना चाहते हैं, तो ऐसे में ये टिप्स आपके लिए मददगार साबित हो सकती है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानें।
अपने लैपटॉप को समय-समय पर अपडेट करते रहना चाहिए क्योंकि अपडेट न करने से आपका लैपटॉप हैंग हो सकता है।
लैपटॉप में हमेशा विश्वसनीय एंटीवायरस को इंस्टॉल करके रखें। कभी भी गैर विश्वसनीय लिंक्स अथवा एप्लीकेशन को अपने सिस्टम में इंस्टॉल न करें।
इसके अलावा कभी भी लैपटॉप में एक से ज्यादा एंटी-वायरस नहीं रखनी चाहिए क्योंकि यह भी हैंग की समस्या को जन्म दे सकता है।
अपने लैपटॉप की रैम स्टोरेज को बढ़वाएं। आप 8GB की रैम लगवा सकते हैं। इससे आपका लैपटॉप हैंग होने से बच जाएगा।
अपने लैपटॉप की डिस्क स्टोरेज और रीसायकल बिन को क्लीन करना ना भूलें क्योंकि इसे क्लीन न करने से लैपटॉप स्लो होने की समस्या आ सकती है।
बैकग्राउंड ऐप्स भी हैंगिंग की समस्या का कारण बन सकते हैं। इसलिए जब भी लैपटॉप इस्तेमाल करें, तो बैकग्राउंड ऐप्स को बंद कर दें।
इन बातों के अलावा ब्राउजर हिस्ट्री को क्लीन करते रहें, ओरिजिनल विंडो यूज करें और लैपटॉप से बीच-बीच में ब्रेक लेते रहें।
ये टिप्स लैपटॉप को हैंग होने से बचा सकती हैं। टेक-ज्ञान से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com