नवंबर त्योहारों का महीना है। इस महीने में धनतेरस, दिवाली, भाई दूज, छठ आदि पर्व पड़ रहे हैं। त्योहारों के चलते खर्च भी बढ़ते हैं।
खर्च की अधिकता से कई बार बजट बिगड़ जाता है, ऐसे में कुछ टिप्स अपना सकते हैं। ये टिप्स त्योहार में आपकी सेविंग करने में मदद करेंगी और इससे बचत हो सकेगी।
अक्सर लोग शॉपिंग से पहले प्लानिंग नहीं करते हैं, जिसकी वजह से बजट बिगड़ जाता है। ऐसे में शॉपिंग करने से प्लानिंग बहुत जरूरी है, जिससे आप गैर जरूरी खर्च से बच सकते हैं।
अधिकतर लोग क्रेडिट कार्ड का बहुत इस्तेमाल करते हैं। क्रेडिट कार्ड के अधिक इस्तेमाल से कर्ज में डूब सकते हैं, इसलिए क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते समय सावधानी बरतें।
क्रेडिट कार्ड से खर्च की लिमिट तय करें, उतनी ही शॉपिंग करे, जिससे फाइनेंशियल रूप से दिक्कतों का सामना न करना पड़े।
क्रेडिट कार्ड पर सामान खरीदने से पहले ब्याज दरों की जांच करें, इससे अधिक खर्च से बच सकते हैं।
त्योहारों के अवसर पर कंपनियां कई ऑफर्स देती हैं, ऐसे में ऑफर्स को देखकर सामान खरीदने से पैसों की बचत हो सकती है।
बिजनेस से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com