खून की कमी को कैसे दूर करें?


By Priyam Kumari03, Sep 2025 11:33 AMjagran.com

खून की कमी दूर करने के उपाय

खून की कमी यानी एनीमिया थकान, कमजोरी और चक्कर की बड़ी वजह हो सकती है। इसे दूर करने के कुछ आसान उपाय अपनाएं।

हरी सब्जियां खाएं

शरीर में हीमोग्लोबिन लेवल बढ़ाने के लिए पालक, मेथी और हरी पत्तेदार सब्जियां खाएं। यह आयरन से भरपूर होती है।

दूध और डेयरी प्रोडक्ट्स

खून की कमी को दूर करने के लिए डाइट में दूध और डेयरी प्रोडक्ट्स शामिल करें। इसमें मौजूद कैल्शियम और विटामिन्स शरीर को मजबूत बनाते हैं और खून बनने में मदद करते हैं।

फल शामिल करें

सेब, अनार और चुकंदर खून बढ़ाने के लिए बेहतरीन माने जाते हैं। इसलिए रोज आप अपनी डाइट में ताजे फलों को शामिल करना न भूलें।

प्रोटीन लें

खून बनाने में प्रोटीन जैसे अंडा, दाल और मछली एक बेहतरीन स्रोत हैं। यह हीमोग्लोबिन सुधारने में भी मदद करते हैं।

विटामिन C जरूरी

हर व्यक्ति की डाइट में विटामिन सी की भी जरूर होता है। संतरा, नींबू और आंवला आयरन के अवशोषण को बढ़ाते हैं।

जंक फूड से बचें

आजकल की बदलती लाइफस्टाइल और गलत खानपान की वजह से भी शरीर में खून की कमी हो रही है। इसलिए पैकेज्ड और तैलीय खाना खाने से बचें।

डॉक्टर से आयरन सप्लीमेंट लें

शरीर में हीमोग्लोबिन का लेवल हमेशा अच्छा होना चाहिए। जरूरत पड़ने पर डॉक्टर की सलाह से आयरन की गोलियां या सिरप ले सकते हैं।

सही लाइफस्टाइल से खून की कमी दूर की जा सकती है। हेल्थ से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva