चमचमाते निखार के लिए घर पर बनाएं ये Watermelon Face Pack


By Priyam Kumari30, Mar 2025 07:00 PMjagran.com

तरबूज के फायदे

गर्मियों के मौसम में मिलने वाला तरबूज शरीर ही नहीं, बल्कि त्वचा के लिए फायदेमंद होता है। तरबूज में अधिक मात्रा में पानी मौजूद होता है, जिसके इस्तेमाल से गर्मी में होने वाले स्किन प्रॉब्लम से राहत मिलती है।

तरबूज का फेस पैक कैसे बनाएं?

गर्मी के दिनों में अक्सर लोगों की त्वचा का निखार खो जाता है। ऐसे में आज हम आपको तरबूज से बने कुछ फेस पैक के बारे में बताएंगे, जिन्हें आप घर पर आसानी से बना सकते हैं।

तरबूज और एलोवेरा फेस पैक

गर्मियों में चमचमाते निखार के लिए एलोवेरा और तरबूज का फेस पैक बना सकते हैं। एलोवेरा स्किन के लिए काफी फायदेमंद होता है।

तरबूज और गुलाब जल फेस पैक

अगर आप भी गर्मियों में ग्लोइंग स्किन चाहते हैं, तो तरबूज का रस और गुलाब जल को मिलाकर इसका फेस पैक बना सकते हैं।

तरबूज और शहद फेस पैक

शहद खाने में ही नहीं, बल्कि त्वचा के लिए भी बहुत अच्छा है। इस फेस पैक को बनाने के लिए तरबूज के रस में शहद को अच्छी तरह मिलाकर चेहरे पर अप्लाई कर लें।

तरबूज और दही फेस पैक

इस फैक को बनाने के लिए तरबूज को ब्लैंड करके उसमें दही मिक्स करें। दही त्वचा को ठंडक पहुंचाता है। इससे आपके चेहरे को काफी लाभ मिलेगा।

तरबूज और बेसन फेस पैक

अगर आपको बेसन सूट करता है, तो तरबूज और बेसन का फेस पैक बनाकर लगा सकते हैं। बेसन त्वचा को मुलायम और निखारने में मदद करता है।

इन बातों का रखें ध्यान

गर्मियों में भी चेहरे को चमकदार बनाने के लिए इन फेस पैक को जरूर ट्राई करें। यह आसानी से बन जाना वाला पैक है, जिसे आप घर पर ही बना सकते हैं।

ब्यूटी से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva