बच्चों के लिए बनाएं Thick and Creamy Coffee


By Akshara Verma30, Aug 2025 02:00 PMjagran.com

बच्चों के लिए Thick Coffee

बच्चों के लिए कॉफी बनाना थोड़ा मुश्किल हो सकता है, लेकिन हम आपको एक विशेष रेसिपी बताने जा रहे हैं, जो बच्चों को बेहद पसंद आएगी। आइए जानते हैं कैसे बनाएं थिक एंड क्रीमी कॉफी।

Thick and Creamy Coffee कैसे बनाएं?

घर में थीक और टेस्टी कॉफी बनाने के लिए आप 1 कप दूध, 2 चम्मच कॉफी पाउडर, 1 चम्मच शुगर, 1/2 चम्मच वनीला एसेंस, 1 बड़ा चम्मच व्हीप्ड क्रीम और थोड़ी सी चॉकलेट चिप्स या चॉकलेट शेविंग्स डालकर बनाएं।

स्टेप 1

थीक और क्रीमी कॉफी बनाने के लिए आप एक पैन में दूध गरम करें।

स्टेप 2

दूध गर्म करने के बाद आप इसमें कॉफी पाउडर और शुगर को अच्छे से मिलाएं। फिर, इसको शेक करें।

स्टेप 3

कॉफी बनाने के लिए इसको शेक करने के बाद इसे गर्म करें।

स्टेप 4

दूध को अच्छे से मिलाने के बाद आप इसमें वनीला एसेंस को मिलाएं, जिससे आपकी कॉफी का टेस्ट दोगुना हो जाएगा।

स्टेप 5

गर्म और वनीला एसेंस को मिलाने के बाद आप इसे अच्छे से ब्लेंडर में डालकर ब्लैंड करें।

स्टेप 6

अच्छे से ब्लेंड करने के बाद आप इसे एक कप में डालें और व्हीप्ड क्रीम और चॉकलेट चिप्स या शेविंग्स से सजाएं।

आप बच्चों को टेस्टी और थीक कॉफी पीलाने के लिए हमारी बताई गई इस रेसिपी का इस्तेमाल करें। खाने से जुड़ी हर अपडेट के लिए बनें रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Canva