घर पर 10 मिनट में ऐसे बनाएं टेस्टी पाव भाजी, जानें रेसिपी


By Farhan Khan21, Feb 2024 01:02 PMjagran.com

पाव भाजी का स्वाद

बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को पाव भाजी का स्वाद बहुत लुभाता है। इसे काफी सारी सब्जियों को एकसाथ मिक्स कर बनाया जाता है।

पाव भाजी बनाने की रेसिपी

ऐसे में आज हम आपको टेस्टी पाव भाजी बनाने की रेसिपी के बारे में बताएंगे, जिसे आप घर पर आसानी से बना सकते हैं। आइए इसके बारे में जानें।

आलू, गाजर और फूलगोभी के छोटे-छोटे टुकड़े

सबसे पहले आलू, गाजर और फूलगोभी को बड़े-बड़े टुकड़ों में काट लें। मीडियम आंच पर एक प्रेशर कूकर में सारी चीजें और पानी डालकर 2-4 सीटी में उबाल लें।

तेल में जीरा डालें

सब्जियों के ज्यादा गल जाने से न डरें क्योंकि इन्हें मैश ही करना है। मीडियम आंच पर एक पैन में तेल गरम करने के लिए रखें। तेल के गरम होते ही जीरा डालें।

प्याज, लहसुन, अदरक और हरी मिर्च भूने

थोड़ी देर बाद प्याज, लहसुन, अदरक और हरी मिर्च डालकर भूनें। इसके बाद इसमें टमाटर डालकर इसके सॉफ्ट होने तक भूनें।

उबली सब्जियों डालकर अच्छे से मैश करें

फिर सारी उबली सब्जियों को डालकर अच्छे से मैश करें। अब इसमें शिमला मिर्च और मटर डालकर भूनें। हल्दी, धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और पाव भाजी मसाला मिलाएं।

सब्जी को ढककर पकाएं

सब्जी जैसे ही भुनने लगे इसमें जरूरत के अनुसार पानी और नमक डालकर सब्जी को ढककर पकाएं।

गरम मसाला डालें

जब आपकी भाजी आपके अनुसार तैयार हो जाए तब इसमें गरम मसाला मिलाकर चलाएं और 1 मिनट बाद आंच बंद कर दें।

हरी मिर्च और नींबू के साथ सर्व करें तो इस तरह आपकी पाव भाजी तैयार हो जाएगी। इसमें ऊपर से मक्खन डालकर और पाव सेककर हरी मिर्च और नींबू के साथ सर्व करें।