क्रिस्पी टिक्की घर में कैसे बनाएं?


By Akshara Verma10, May 2025 12:00 PMjagran.com

क्रिस्पी और टेस्टी टिक्की

बारिश के मौसम में क्रिस्पी टिक्की खाने का एक अलग ही आनंद होता है। तो आइए जानते हैं घर पर कैसे बाजारों जैसी टेस्टी और क्रिस्पी टिक्की बनाएं।

टिक्की बनाने की सामग्री

घर पर बाजारों जैसी टेस्टी और क्रिस्पी टिक्की बनाना के लिए आप 5-6 आलू, 1 प्याज, हरी मिर्च, धनिया, जीरा, अमचूर पाउडर, लाल मिर्च, गर्म मसाला, तेल और स्वादानुसार नमक।

स्टेप 1

घर पर टेस्टी टिक्की बनाने के लिए आप सबसे पहले आलुओं को उबले और कटोरे में निकालकर उन्हें अच्छे से मैश करें।

स्टेप 2

मैश करने के बाद आप इसमें प्याज, हरी मिर्च, धनिया, जीरा, अमचूर पाउडर, लाल मिर्च और सभी मसालों को अच्छे से मिलाएं।

स्टेप 3

सभी चीजों को हाथों से अच्छे से मिलने के बाद आप इन्हें टिक्की का आकर दें, जिसे खाने में भी मजा आएं।

स्टेप 4

छोटे-छोटे टिक्की का आकार देने के बाद अब आप इन्हें तलने के लिए कढ़ाई में तेल को डालें और उसे धीरे-धीरे गर्म करें।

स्टेप 5

जब तेल अच्छे से गर्म हो जाएं, तब आप इस में टिक्कियों को धीरे-धीरे डालें। साथ ही, उन्हें सुनहरा होने तक के लिए अच्छे से पकाने दें।

स्टेप 6

जब आपकी टिक्की का रंग अच्छे से सुनहरा हो जाएं, तब आप इन्हें निकालें और सभी को सॉस या चटनी के साथ सर्व करें।

आप घर पर हमारे बताएं गए इन स्टेप को फॉलो करके क्रिस्पी टिक्की को बना सकते हैं। खाने से जुड़ी जुड़ी हर अपडेट के लिए बनें रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: FreePik