बच्चों को जंक फूड से दूर रखेंगे ये 5 उपाय


By Amrendra Kumar Yadav25, Sep 2023 07:14 PMjagran.com

बच्चों की जिद

बच्चे अक्सर जंक फूड जैसे चिप्स, समोसे, चॉकलेट आदि की मांग पर अड़ जाते हैं और पेरेंट्स को उनकी जिद के आगे झुकना पड़ता है।

बीमारी की वजह

लेकिन उनकी इस जिद के चक्कर में वो बीमार हो सकते हैं और मोटापे जैसी समस्या का शिकार बन सकते हैं, जो अन्य कई बीमारियों को बढ़ावा देते हैं।

टिप्स

ऐसे में कुछ टिप्स अपनाए जा सकते हैं जो बच्चों को जंक फूड से दूर रखने में मदद करेंगे।

अन्य ऑप्शन

जंक फूड की जगह पर कुछ हेल्दी आइटम्स का चुनाव करें, जो उनकी सेहत के लिए फायदेमंद हो। जैसे नट्स, मीठी लस्सी या शेक आदि।

समझाएं नुकसान

बच्चों के साथ रहें और उन्हें बताएं कि जंक फूड उनकी सेहत के लिए कितना नुकसानदायक है।

किचन के काम सिखाएं

बच्चों को किचन के छोटे-छोटे काम दें, इससे वे नई चीजें सीखेंगे। हेल्दी चीजें बनवाने में मदद करने को कहें।

रहेंगे अवेयर

ऐसा करने से उन्हें अच्छा लगेगा और हेल्दी खाने के प्रति अवेयर होंगे।

खाने का चार्ट तैयार करवाएं

बच्चों से खाने का मेन्यू चार्ट बनवाएं और हेल्दी ऑप्शन्स ढूंढ़कर लिखने को कहें। इसके बाद उन्हें कुछ गिफ्ट करें।

पढ़ते रहें

लाइफस्टाइल और पेरेंटिंग टिप्स से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com