असली-नकली जरी वर्क साड़ी की कैसे करें पहचान?


By Priyam Kumari21, May 2025 07:00 AMjagran.com

जरी की कढ़ाई वाली साड़ियां

भारतीय परिधान में साड़ी सबसे ज्यादा मशहूर है, जिसे हर उम्र की महिला पहनना पसंद करती हैं। महिलाओं की पहली पसंद जरी वर्क साड़ियां होती हैं।

रियल जरी साड़ी की पहचान कैसे करें?

भारत में जरी की कढ़ाई वाली साड़ियां खूब पहनी जाती है। इस तरह की साड़ियां शादी फंक्शन से लेकर ऑफिशियल इवेंट में स्टाइल की जा सकती है।

जरी साड़ी की पहचान करने के लिए टिप्स

हालांकि, आजकल असली और नकली जरी वर्क वाली साड़ी की पहचान करना मुश्किल है। अगर आप जरी वर्क साड़ी खरीदने का सोच रही हैं, तो इन टिप्स की मदद से असली-नकली जरी की पहचान कर सकते हैं।

वजन करें चेक

असली जरी की कढ़ाई वाली साड़ियां का वजन थोड़ा भारी होती है। साथ ही, कपड़े में ठोसपन से भी महसूस होता है। अगर आपको ऐसा कुछ नहीं लगता है, तो ये साड़ी नकली हो सकती है।

चमक पर करें गौर

अगर आप जरी की कढ़ाई वाली साड़ी खरीदने जा रहे हैं, तो उसकी चमक पर भी ध्यान दें। जरी साड़ी की चमक बहुत खूबसूरत होती है। अगर इसमें चमक नहीं है, तो समझिए यह नकली है।

बुनाई पर दें ध्यान

दरअसल, जरी वर्क साड़ियों में बारीकी से काम किया जाता है, जिसमें साड़ी से कोई धागा बाहर नहीं निकलता है। इसलिए आप बुनाई पर भी ध्यान देकर असली और नकली साड़ी की पहचान कर सकते हैं।

बर्न टेस्ट करें

आपको बता दें कि असली जरी वर्क साड़ी का धागा कभी भी नहीं जलता है। अगर आपकी साड़ी को धागा जल गया, तो समझिए यह नकली साड़ी है।

सर्टिफिकेट जरूर लें

जब भी आप साड़ी खरीदें तो दुकानदार से सर्टिफिकेट जरूर मांगें। बड़े, ब्रांड्स हमेशा आपको असली जरी का सर्टिफिकेट देंगे।

आप भी इन टिप्स की मदद से जरी वर्क साड़ी की पहचान कर सकते हैं। ऐसी ही तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Instagram