हाई यूरिक एसिड की कैसे करें पहचान?


By Priyam Kumari18, Nov 2025 02:15 PMjagran.com

हाई यूरिक एसिड के संकेत

यूरिक एसिड बढ़ने के कारण शरीर में कई परेशानियां शुरू हो सकती हैं, लेकिन इसके कुछ शुरुआती लक्षणों को कंट्रोल किया जा सकता है। आइए जानें हाई यूरिक एसिड के लक्षणों के बारे में।

जोड़ों में अचानक तेज दर्द

हाई यूरिक एसिड का सबसे आम और पहला संकेत है। अचानक होने वाला तेज दर्द, खासकर पैर के अंगूठे, एड़ी, घुटने या टखने में। यह दर्द रात में ज्यादा बढ़ सकता है।

जोड़ों में सूजन और गर्माहट

यूरिक एसिड बढ़ने पर जोड़ों में सूजन आ जाती है। छूने पर गर्म महसूस होता है और चलने-फिरने में कमजोरी या बेचैनी महसूस हो सकती है।

पेशाब में जलन या रंग गहरा होना

यूरिक एसिड अधिक होने पर पेशाब गहरा पीला या धुंधला दिख सकता है। कुछ लोगों को पेशाब करते समय हल्की जलन भी महसूस होती है।

बार-बार थकान और कमजोरी

यूरिक एसिड बढ़ने से शरीर में इंफ्लेमेशन होता है, जिससे लगातार थकान, भारीपन और कमजोरी महसूस होती है।

जकड़न महसूस होना

हाई यूरिक एसिड वाले लोगों को सुबह उठते ही पैरों और हाथों में स्टिफनेस महसूस होती है। कुछ मिनटों तक चलना या मुड़ना मुश्किल लग सकता है।

हल्की सी चोट पर भी लालिमा

अगर हल्की चोट या दबाव पर तुरंत लाल दाग दिखने लगे तो यह यूरिक एसिड बढ़ने का संकेत हो सकता है। त्वचा उस जगह पर चमकदार या कड़ी भी लग सकती है।

किडनी स्टोन जैसा दर्द

अगर यूरिक एसिड बहुत ज्यादा बढ़ जाए तो किडनी में पथरी बनने का खतरा होता है। इसके कारण कमर या पीठ के निचले हिस्से में तीखा दर्द महसूस हो सकता है।

ये लक्षण नजर आने पर जल्द डॉक्टर से संपर्क करें। ऐसी ही तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva