साइलेंट हार्ट अटैक की कैसे करें पहचान?


By Priyam Kumari06, Sep 2025 12:31 PMjagran.com

साइलेंट हार्ट अटैक के लक्षण

अनहेल्दी लाइफस्टाइल की वजह से आजकल लोगों में साइलेंट हार्ट अटैक की समस्या बढ़ती जा रही है। आइए जानते हैं इसके मुख्य लक्षणों के बारे में।

असामान्य थकान

अगर बिना वजह थकान बार-बार महसूस हो, तो यह साइलेंट हार्ट अटैक का संकेत हो सकता है।

सांस लेने में दिक्कत

साइलेंट हार्ट अटैक का एक बड़ा लक्षण सांस लेने में दिक्कत हो सकती है। यह चलते या आराम करते समय सांस फूलने में दिक्कत हो सकती है।

सीने में हल्का दबाव या जलन

सीने में तेज दर्द न हो, लेकिन हल्की जलन या दबाव लगातार बना रहे, तो इसे नजरअंदाज न करें।

नींद में बाधा

रात में सांस फूलना या बेचैनी होना, दिल की समस्या का संकेत हो सकता है। इसलिए समय रहते डॉक्टर से जरूर संपर्क करें।

पेट दर्द या एसिडिटी

कुछ लोगों को पेट में दर्द या एसिडिटी जैसा महसूस होता है, लेकिन वह अक्सर इसे गैस समझते हैं, लेकिन यह हार्ट प्रॉब्लम भी हो सकती है।

पसीना आना

अगर आपको बिना मेहनत किए अचानक पसीना आ रहा है, तो यह हार्ट अटैक का शुरुआती संकेत हो सकता है।

चक्कर आना

लगातार चक्कर या सिर भारी लगना, दिल की धड़कन बिगड़ने की निशानी हो सकती है।

अगर ऐसे लक्षण बार-बार दिखें, तो तुरंत डॉक्टर से जांच कराएं। ऐसी ही तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva