गृह क्लेश से कैसे छुटकारा पाएं?


By Farhan Khan12, Jan 2024 02:05 PMjagran.com

घर में हो शांति और खुशहाली

हर व्यक्ति की चाहत होती है कि उसके घर में सुख-शांति और खुशहाली हो। परिवार का हर एक सदस्य एक दूसरे का सम्मान और प्यार करें। क्योंकि ये चीजें होने के बाद ही मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है।

घर में किसी न किसी बात पर लड़ाई झगड़े होना

अगर घर में किसी न किसी बात पर लड़ाई-झगड़े होते रहते हैं। सुबह से शुरू होने के साथ रात को सोने के बाद ही खत्म होते हैं। छोटी-छोटी बातों में लड़ाई कई बार रिश्ते में दरार का कारण बन जाती है।

गृह क्लेश से छुटकारा पाने के लिए करें ये उपाय

अगर आप भी रोजाना के इस गृह क्लेश से तंग आ गए हैं, तो इन ज्योतिष संबंधी उपायों को अपना सकते हैं। इससे आपके घर में खुशियां ही खुशियां आएगी।

शिव-पार्वती की करें पूजा

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, गृह क्लेश से छुटकारा पाने के लिए शिव-पार्वती की तस्वीर के सामने घी का दीपक जलाएं। इसके साथ ही रोजाना शिव चालीसा का पाठ करें।

मातंगी यंत्र करें स्थापित

वैवाहिक जीवन को सुखमय बनाने के लिए मातंगी यंत्र घर लेकर आएं। इसके साथ ही उसे विधिवत स्थापित करके नियमित रूप से इस मंत्र का रोजाना जाप करें - ऊं ह्रीं क्लीं हूं मातंग्यै फट् स्वाहा।

पति के सिरहाने रखें सिंदूर

शुक्रवार के दिन रात को सोते समय पति के पास सिहराने सिंदूर रखें और खुद के पास कपूर रख लेँ। दूसरे दिन इसे घर के किसी कोने में गिरा दें और कपूर को जला दें। ऐसा करने से भी घर में सुख-शांति बनी रहती है।

कपूर जलाएं

सप्ताह में किसी एक दिन रात को सोने से पहले थोड़ा सा कपूर लेकर गाय के घी में डुबो दें। इसके बाद किसी पीतल के बर्तन में रखकर जला दें।

केसर का उपाय करें

रोजाना घर में किसी न किसी बात पर पति-पत्नी के बीच वाद-विवाद होता रहता है, तो केसर का उपाय करना लाभकारी होगा। इसके लिए रोजाना स्नान करने वाले पानी में केसर का एक धागा डाल लें।

पढ़ते रहें

अध्यात्म से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com